India Vs Afghanistan T20: भारत और अफगानिस्तान के बीच बुधवार को खेला गया मुकाबला इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया। तीन मैचों की सीरीज भारत पहले ही दो मैच जीतकर अपने नाम कर चुका था। ये मुकाबला सीरीज के लिहाज से तो महज एक औपचारिकता भर था लेकिन रोहित शर्मा की यादगार बल्लेबाजी ने इस मैच को खास बना दिया इसी के साथ उन्होंने इस मैच में कई रिकार्डस भी अपने नाम किए।
इस मैच में कई क्रिकेट इतिहास के कई रिकॉर्डस इस मैच में बने। मैच टाई होने के बाद सुपर ओवर करवाया गया और सुपर ओवर के टाई हो जाने की वजह से एक ही मैच में दूसरी सुपर ओवर भी हुआ। जिसमें रवि बिश्नोई की शानदार गेंदबाजी और रोहित की बल्लेबाजी के दम पर भारत ने सुपर ओवर के साथ साथ मैच भी अपने नाम किया। रोहित शर्मा टी20 अतर्राष्ट्रीय इतिहास में पांच शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बनें। इसी के साथ वो टी20 अतर्राष्ट्रीय मैचों में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले कप्तान भी बने।
Mother’s Day 2025: Gift These Beautiful Flowers to Your Mother on Her Special Day ...
Suzuki V-Strom 800DE Review : भारत में सर्वश्रेष्ठ पैरेलल-ट्विन एडवेंचर बाइक ...
Pahalgam Terror Attack: Charanjit Singh Channi ने मांगे Surgical Strike के सबूत ...
Retro Box Office Collection Day 2 : सूर्या की फिल्म ‘रेट्रो’ ने की ...