India vs Australia Test Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 132 रनाें से हरा दिया। इस मैच में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। रवींद्र जडेजा ने 7 विकेट अपने नाम किए और 70 रन बनाए। उनके शानदार प्रदर्शन के चलते ही टीम इंडिया मैच जीतने में सफर रही। जहां एक तरह तरफ टीम इंडिया के प्रदर्शन की तारीफ हो रही है वहीं सोशल मीडिया पर कप्तान रोहित शर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे कैमरामैन पर भड़कते हुए नजर आ रहे हैं।
Mera ko kya dikha raha review dikha🤣🤣 pic.twitter.com/7UMR2RdfZu
— Lala (@FabulasGuy) February 11, 2023
अश्विन के ओवर में भारत ने पीटर हैंड्सकॉम्ब को आउट करने के लिए अपील की, जिसे अंपायर ने नकार दिया। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने DRS लिया। इसी दौरान कुछ ऐसा होता है जिसके बाद रोहित मैदान पर ही कैमरामैन भड़कते हुए नजर आते हैं। दरअसल, ब्रॉडकास्टर्स ने कैमरा रोहित पर ही फोकस रखा, हिटमैन अपने आप को बिग स्क्रीन पर देखते हुए कहते है कि मुझे क्यों दिखा रहा हो उधर दिखाओ। यानी स्क्रीन पर दिखाओ, आखिर अंपायर का फैसला क्या है। इस दौरान सूर्यकुमार यादव जोर-जोर से हंसते हुए नजर आते हैं। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई ने पहली पारी में सिर्फ 177 रन ही बना पाई। जिसके जवाब में भारतीय टीम ने कप्तान रोहित शर्मा ने 120 रन और रवींद्र जडेजा ने 70 रन व अक्षर पटेल ने 84 रन की शानदार पारी खेली और 400 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया टीम ने दूसरी पारी में महज 91 रन पर सिमट गई। जिसके जवाब में टीम इंडिया ने 132 रनों से जीत हासिल की।
Rohit Sharma Birthday : 38वां जन्मदिन मना रहे हैं रोहित शर्मा, जानें उनके ...
IPL 2025 : कोहली-रोहित नहीं, इस खिलाड़ी के नाम है आईपीएल में सबसे ...
Most Runs in IPL : आईपीएल में सबसे ज्यादा रन किसके नाम? टॉप-5 ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत