India vs Australia : बीच मैदान पर Rohit Sharma को आया गुस्सा, कैमरामैन की लगा दी क्लास, वीडियो वायरल

Publish Date: 12 Feb, 2023
India vs Australia : बीच मैदान पर Rohit Sharma को आया गुस्सा, कैमरामैन की लगा दी क्लास, वीडियो वायरल

India vs Australia Test Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 132 रनाें से हरा दिया। इस मैच में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। रवींद्र जडेजा ने 7 विकेट अपने नाम किए और 70 रन बनाए। उनके शानदार प्रदर्शन के चलते ही टीम इंडिया मैच जीतने में सफर रही। जहां एक तरह तरफ टीम इंडिया के प्रदर्शन की तारीफ हो रही है वहीं सोशल मीडिया पर कप्तान रोहित शर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे कैमरामैन पर भड़कते हुए नजर आ रहे हैं। 

Rohit Sharma को क्यों आया गुस्सा

अश्विन के ओवर में भारत ने पीटर हैंड्सकॉम्ब को आउट करने के लिए अपील की, जिसे अंपायर ने नकार दिया। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने DRS लिया। इसी दौरान कुछ ऐसा होता है जिसके बाद रोहित मैदान पर ही कैमरामैन भड़कते हुए नजर आते हैं। दरअसल, ब्रॉडकास्टर्स ने कैमरा रोहित पर ही फोकस रखा, हिटमैन अपने आप को बिग स्क्रीन पर देखते हुए कहते है कि  मुझे क्यों दिखा रहा हो उधर दिखाओ। यानी स्क्रीन पर दिखाओ, आखिर अंपायर का फैसला क्या है। इस दौरान सूर्यकुमार यादव जोर-जोर से हंसते हुए नजर आते हैं। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई ने पहली पारी में सिर्फ 177 रन ही बना पाई। जिसके जवाब में भारतीय टीम ने कप्तान रोहित शर्मा ने 120 रन और रवींद्र जडेजा ने 70 रन व अक्षर पटेल ने 84 रन की शानदार पारी खेली और 400 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया टीम ने दूसरी पारी में महज 91 रन पर सिमट गई। जिसके जवाब में टीम इंडिया ने 132 रनों से जीत हासिल की। 

 

Related Videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept