IND vs ENG : क्या तीसरे मैच में बारिश डालेगी खलल, जानें लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान कैसा रहेगा मौसम?

Publish Date: 09 Jul, 2025
IND vs ENG : क्या तीसरे मैच में बारिश डालेगी खलल, जानें लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान कैसा रहेगा मौसम?

India Vs England 3rd Test Weather Report : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। दोनों टीमों के बीच दो मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसके बाद सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। अब तीसरा मुकाबला 10 जुलाई से लंदन के ऐतिहासिक मैदान लॉर्ड्स में खेला जाना है। जहां एक तरफ भारत की कोशिश होगी कि इम मुकाबले को जीतकर सीरीज में बढ़त बनाए तो वहीं इंग्लैंड टेस्ट में मिली हार का हिसाब लेने के लिए मैदान पर उतरेगा। आइए जानते हैं कि लॉर्ड्स में अगले पांच दिन मौसम कैसा रहने वाला है। 

लॉर्ड्स में कैसा रहेगा अगले पांच दिन मौसम?

पहले दिन का हाल

लीड्स में होने वाले टेस्ट मैच के दौरान मौसम बेहद गर्म रहने वाला है। एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, मैच के पहले दिन ज्यादातर साफ रहेगा और काफी गर्म रहने की उम्मीद है। इस दिन अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहेगा।

दूसरा और तीसरा दिन

दूसरे दिन भी मौसम बहुत गर्म रहेगा, जिसमें न्यूनतम तापमान 17 और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। बारिश की संभावना केवल एक प्रतिशत है. तीसरे दिन धूप के साथ-साथ आसमान में बादल भी छाए रहेंगे, लेकिन गर्मी बरकरार रहेगी. इस दिन भी न्यूनतम तापमान 17 और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

चौथा और पांचवां दिन

चौथे दिन भी गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा और आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे। इस दिन अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है। मैच के पांचवें और आखिरी दिन भी बाकी दिनों की तरह मौसम काफी गर्म रहेगा। इस दिन अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की पलेइंग इलेवन 

भारत : यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीस बुमराह, आकाशदीप, मोहम्मद सिराज।

इंग्लैंड : जैक क्रॉली, बेन डकेट, ऑली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जैमी स्मिथ, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, जोफ्रा आर्चर, जोश टंग और शोएब बशीर।

Related Videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept