India Vs England 3rd Test Weather Report : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। दोनों टीमों के बीच दो मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसके बाद सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। अब तीसरा मुकाबला 10 जुलाई से लंदन के ऐतिहासिक मैदान लॉर्ड्स में खेला जाना है। जहां एक तरफ भारत की कोशिश होगी कि इम मुकाबले को जीतकर सीरीज में बढ़त बनाए तो वहीं इंग्लैंड टेस्ट में मिली हार का हिसाब लेने के लिए मैदान पर उतरेगा। आइए जानते हैं कि लॉर्ड्स में अगले पांच दिन मौसम कैसा रहने वाला है।
लीड्स में होने वाले टेस्ट मैच के दौरान मौसम बेहद गर्म रहने वाला है। एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, मैच के पहले दिन ज्यादातर साफ रहेगा और काफी गर्म रहने की उम्मीद है। इस दिन अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहेगा।
दूसरे दिन भी मौसम बहुत गर्म रहेगा, जिसमें न्यूनतम तापमान 17 और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। बारिश की संभावना केवल एक प्रतिशत है. तीसरे दिन धूप के साथ-साथ आसमान में बादल भी छाए रहेंगे, लेकिन गर्मी बरकरार रहेगी. इस दिन भी न्यूनतम तापमान 17 और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
चौथे दिन भी गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा और आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे। इस दिन अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है। मैच के पांचवें और आखिरी दिन भी बाकी दिनों की तरह मौसम काफी गर्म रहेगा। इस दिन अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
भारत : यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीस बुमराह, आकाशदीप, मोहम्मद सिराज।
इंग्लैंड : जैक क्रॉली, बेन डकेट, ऑली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जैमी स्मिथ, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, जोफ्रा आर्चर, जोश टंग और शोएब बशीर।
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत