India vs England : भारत और इंगलैंड के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज की मेजबानी करने के लिए भारत पूरी तरह तैयार है। दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमी भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज का इंतजार बेसब्री कर रहे हैं। दोनों टीमों के बीच इस बार कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 5 फरवरी से हो रहा है। इस पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों का कोरोना वायरस टेस्ट हुआ। जिसमें सभी खिलाड़ी का टेस्ट नेगेटिव आया है। खिलाड़ियों ने ट्रेनिंग शुरू कर दी है। बता दें कि पहला टेस्ट चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा। दोनों टीमों ने अपने पहले दो टेस्ट मैचों के लिए अपनी टीम की घोषणा की है। पहले दो मैच एक ही स्टेडियम में होने वाले हैं। इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे खिलाड़ियों के लिए बारे में बताने वाले हैं जो अपनी टीम के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकते हैं।
भारतीय कप्तान विराट कोहली पर इस सीरीज में सबकी नजर होने वाली है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच खेलकर कोहली अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए अपनी पत्नी के पास वापस आ गए थे। कोहली के पास नेतृत्व और विशाल अनुभव के कारण टीम में उनकी एक खास जगह है। विराट आईसीसी मेंस टेस्ट बैटिंग रैंकिंग में भी चौथे स्थान पर है। कोहली ने 87 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 7318 रन बनाए हैं। इसमें 7 शतक और 23 अर्द्धशतक शामिल हैं। विराट फिर एक बार टीम इंडिया के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकते हैं।
विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में चर्चा में आए थे। उन्होंने चौथे टेस्ट के 5 वें दिन 89 रनों की नाबाद पारी खेली थी। वहीं तीसरे टेस्ट मैच में फिर शानदार पारी खेलते हुए 97 रन भी बनाए थे। पंत ने अभी तक 16 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 1088 रन बनाए हैं। ऐसे में फिर एक बार सबकी नजर पंत पर टिकी हुई है।
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने के लिए पूरी तरह तैयार है। हाल ही में श्रीलंका में अपनी 2-0 की स्वीप में जो रूट ने 228 और 186 रन की पारी खेली थी। ICC टेस्ट बैटिंग रैंकिंग में रूट को पांचवां स्थान मिला है। रूट ने अभी तक टेस्ट क्रिकेट में 19 शतकों के साथ 8249 रन बनाए हैं।
टेस्ट क्रिकेट के लिए ऑलराउंडर रैंकिंग में बेन स्टोक्स पहले स्थान पर हैं। स्टोक्स इंग्लैंड टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण सदस्य हैं। स्टोक्स ने अबी तक 67 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 4428 रन बनाए हैं। जिसमें उन्होंने 10 शतक, एक दोहरा शतक और 22 अर्द्धशतक शामिल है।
IND vs ENG : केएल राहुल के निशाने पर गावस्कर का रिकॉर्ड, ...
IND Vs ENG 5th Test: Ovel टेस्ट से पहले क्यूरेटर से भिड़े Gautam ...
IND vs ENG : रवींद्र जडेजा का बड़ा कारनामा, टेस्ट में बने पहले ...
IND VS ENG : शुभमन गिल रचेंगे इतिहास! ठोका सबसे बड़े ICC अवॉर्ड ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत