Asia Cup 2025 : इस बार एशिया कप 2025 की मेजबानी भारत कर रहा है, लेकिन टूर्नामेंट की शुरुआत की तारीख अभी तक तय नहीं हो पाई है. दरअसल, भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के कारण एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने अब तक एशिया कप 2025 का शेड्यूल जारी नहीं किया है। क्रिकेट प्रेमी बेसब्री से भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन एक रिपोर्ट के मुताबिक, एशिया कप 2025 की शुरुआत 5 सितंबर को हो सकती है और भारत-पाकिस्तान के बीच टक्कर 7 सितंबर को देखने को मिल सकती है।
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार, एशिया कप 2025 को लेकर जारी अनिश्चितता से स्पॉन्सर्स और मीडिया पार्टनर्स भी काफी चिंतित नजर आ रहे हैं। इस संबंध में एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने बीसीसीआई को एक पत्र भी लिखा है। एक अन्य रिपोर्ट में दावा किया गया है कि टूर्नामेंट 5 सितंबर से भारत के बाहर आयोजित किया जा सकता है. इसके तहत, 7 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला देखने को मिल सकता है। यह टूर्नामेंट 17 दिनों तक यूएई में चल सकता है, जिसका फाइनल 21 सितंबर को खेला जाने की संभावना है।
इस बार एशिया कप 2025 टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप 2026 को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है, ताकि टीमों को अभ्यास का मौका मिल सके। हालांकि, इस बार फैंस को एशिया कप 2025 में रोहित शर्मा और विराट कोहली खेलते हुए नहीं दिखेंगे। दरअसल, ये दोनों दिग्गज खिलाड़ी टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट से पहले ही संन्यास ले चुके हैं, जिसके चलते वे इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होंगे। यह एक बड़ा बदलाव होगा, क्योंकि इन दोनों खिलाड़ियों के बिना एशिया कप का रोमांच थोड़ा अलग होगा।
Covid 19 News : दिल्ली में कोरोना के 3 नए मामले आए सामने, ...
Asia Cup 2025 : BCCI ने दिया पाकिस्तान को बड़ा झटका, टीम इंडिया ...
Lady Gaga Rio Concert: Brazil Police Thwart Bomb Attack, 2 Arrested ...
World News: Japan Hit by Massive Earthquake of 6.9 Magnitude, Tsunami Alert Issued ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत