India vs Spain Hockey Match: आज (13 जनवरी) से हॉकी वर्ल्ड कप (Hockey World Cup) के 15वें सीजन की शुरुआत हो रही है। भारत की मेजबानी में हो रहे इस टूर्नामेंट को लेकर भारतीय फैंस के बीच काफी रोमांच और उत्साह भी बना हुआ है। इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीम हिस्सा ले रही है, जबकि इन टीमों के बीच कुल 44 मैच खेले जाने है।
इस सीजन का पहला मैच अर्जेंटीना और दक्षिण अफ्रीका के बीच दोपहर 1 बजे से खेला जाएगा। वहीं, इस मुकाबले के बाद इस टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला भारत और स्पेन टीम के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला राउरकेला स्थित बिरसा मुंडा इंटरनेशनल हॉकी स्टेडियम में शाम 7 बजे शुरू होगा।
हरमनप्रीत सिंह की अगुआई में टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में टीम इंडिया जीत से आगाज करने उतरेगी। इस मुकाबले से पहले भारतीय हॉकी टीम में कुछ खिलाड़ियों पर सबकी नजरें खास तौर पर टिकी हुई है। जिनमे कप्तान हरमनप्रीत सिंह, आकाशदीप सिंह, पीआर श्रीजेश और मनप्रीत सिंह जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है।
भारत और स्पेन के बीच अब तक कुल 30 मैच खेले जा चुके हैं। इन खेले गए कुल मुकाबलों में से 13 मैच भारत ने जीते, तो 11 मैचों में स्पेन ने जीत दर्ज की है। जबकि 6 मुकाबले ड्रा रहे हैं। वहीं, टोक्यो ओलंपिक 2020 खेलों में भारत ने स्पेन के खिलाफ 3-0 से जीत दर्ज की थी। दोनों टीमों के बीच FIH प्रो हॉकी लीग में आखिरी मुकाबला खेला गया था। जो 2-2 की बराबरी रहने से ड्रॉ रहा था।
हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), अमित रोहिदास (उपकप्तान), पीआर श्रीजेश (गोलकीपर), कृष्णा पाठक (गोलकीपर), सुरेंद्र कुमार, नीलम संजीप, मनप्रीत सिंह, वरुण कुमार, हार्दिक सिंह, नीलकांत शर्मा, शमशेर सिंह, विवेक सागर प्रसाद, आकाशदीप सिंह, मनदीप सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, अभिषेक, सुखजीत सिंह, राजकुमार पाल और जुगराज सिंह।
FIH Men's Hockey World Cup 2023: India records their biggest ever victory in men's hockey ...
FIH Men's Hockey World Cup 2023: Prize Money for the winner in Indian Rupees, know ...
India vs Spain Men Hockey’s World Cup 2023: India debut’s the world cup with a ...
Hockey World Cup 2023: भारत vs स्पेन मैच से पहले Virat Kohli समेत ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत