Operation Sindoor : पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला भारत ने पाकिस्तान से ले लिया है। भारत ने मंगलवार देर रात को पाकिस्तान और पीओके में एयर स्ट्राइक की। भारतीय सेना ने नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। इसे 'ऑपरेशन सिंदूर' का नाम दिया गया है। पीएम नरेंद्र मोदी इस पूरी सैन्य कार्रवाई पर लगातार नजर बनाए हुए थे। भारत ने हमले के ठीक 15 दिन बाद पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। यह ऑपरेशन सटीकता से किया गया, जिसमें हमले के जिम्मेदार आतंकी समूहों के ठिकानों को निशाना बनाया गया। भारत सरकार ने पुष्टि की है कि सभी नौ ठिकाने सफलतापूर्वक नष्ट कर दिए गए हैं और इस कार्रवाई में पाकिस्तान के किसी नागरिक या सैन्य ढांचे को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। भारत की इस एयरस्ट्राइक पर अब भारतीय क्रिकेटरों ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। आइए जानते हैं कि गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग समेत अन्य खिलाड़ियों ने इस पर कहा।
Jai Hind! 🇮🇳🇮🇳 pic.twitter.com/dTN5Cm8yiX
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) May 7, 2025
— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) May 7, 2025
Dharmo Rakshati Rakshata
— Virrender Sehwag (@virendersehwag) May 7, 2025
Jai Hind ki Sena 🙏🏼#OperationSindoor
ये हमले सिर्फ उन आतंकी ठिकानों पर किए गए हैं, जहां भारत के विरुद्ध हमलों की साजिश रची जाती थीं और उन्हें अंजाम दिया जाता था। क्रिकेटर गौतम गंभीर की इस पर प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने 'ऑपरेशन सिंदूर' की एक तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट में 'जय हिंद' लिखा। सुरेश रैना ने भी इंस्टाग्राम पर इसी तस्वीर के साथ 'जय हिंद' पोस्ट किया। रैना ने बाद में दो तस्वीरें भी शेयर की हैं। वहीं, पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट किया, 'धर्मो रक्षति रक्षितः। जय हिंद की सेना।' जिसका अर्थ है, जो धर्म की रक्षा करता है, धर्म उसकी रक्षा करता है।
View this post on Instagram
दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने इस पोस्ट में लिखा, 'एकता में निडर, शक्ति में असीम, भारत की ढाल उसके लोग हैं। इस दुनिया में आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं है। हम एक टीम हैं! जय हिंद #ऑपरेशनसिंदूर'।”
भारत की यह एयर स्ट्राइक दरअसल 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर में हुए उस दुखद आतंकी हमले की प्रतिक्रिया थी, जिसमें 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक अपनी जान गंवा बैठे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तभी साफ कर दिया था कि भारत इस कायरतापूर्ण कृत्य का जवाब जरूर देगा। इसके बाद 29 अप्रैल को सेना के तीनों प्रमुखों, सीडीएस और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सहित उच्च अधिकारियों के साथ हुई बैठक में पीएम ने सेना को यह तय करने की पूरी आजादी दे दी थी कि भारत का जवाब कब और किस तरह दिया जाएगा। तभी यह तय हो गया था कि भारत जल्द ही कार्रवाई करेगा। यह ऑपरेशन भारत द्वारा उठाया गया एक सोची-समझी रणनीति वाला कदम था, जिसका मकसद हमले के दोषियों को जवाबदेह ठहराना था और साथ ही आगे किसी भी तरह की स्थिति बिगड़ने से रोकना था।
Operation Sindoor: What Is The Meaning And Symbolism Behind Its Name? ...
International Flights Rerouted From Pakistan’s Airspace After India’s Operation Sindoor ...
Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर पर क्या बोले आदिल हुसैन के पिता ...
Operation Sindoor के बाद Asaduddin Owaisi ने दिया बड़ा बयान ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत