Mumbai Attack Mastermind: मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद को 10 साल की सजा, जानिए क्या है Defence Expert की राय – Watch Video

Publish Date: 20 Nov, 2020 |
 

Mumbai Attack Mastermind: जमात-उद-दावा के प्रमुख और मुंबई हमले का मास्‍टरमाइंड हाफिज सईद अब जेल में बंद है। Pakistan के Anti terrorism court  ने हाफिज सईद को 10 साल की कैद की सजा सुनाई गई है। सईद इस साल फरवरी में पहले से ही जेल में है, उसे दो अन्य आतंकवादी-वित्तपोषण मामलों में 11 साल जेल की सजा सुनाई गई थी। इस समय हाफिज लाहौर की उच्च-सुरक्षा कोट लखपत जेल में बंद है। संयुक्त राष्ट्र की तरफ से  सईद को आकंवादी घोषित किया गया है। मुंबई हमले में 10 आतंकवादियों ने 166 मासूमों की जान ली थी। वहीं कई लोग इस हमले में घायल हुए थे।। हाफिज सईद को 10 साल की सजा पर भारतीय डिफेन्स एक्सपर्ट ने अपनी राय दी है। डिफेन्स एक्सपर्ट Bishamber Dayal ने कहा पाकिस्तान में पहले भी इस तरह के आतंकवादियों को सजा सुनाई गई है लेकिन फिर ये थोड़े दिन में बाहर आ जाते हैं और अपने संगठन का नाम बदल लेते हैं। पाकिस्तान दोहरी बात करता है। पाकिस्तान International community को बेवकूफ बनाना चाहता है। लेकिन  International community को पाकिस्तान की हरकतों के बारे में पता है। वहीं पाकिस्तान अदालत के एक अधिकारी ने Media को बताया, "लाहौर के आतंकवाद-रोधी न्यायालय ने आज जमात-उद-दावा के चार नेताओं, जिसमें उसके प्रमुख हाफिज सईद भी शामिल है, को दो और मामलों में सजा सुनाई।" सईद और उसके दो करीबी सहयोगियों ज़फ़र इकबाल और याहया मुजाहिद को प्रत्येक को 10 और डेढ़ साल की सजा सुनाई गई है। अधिकारी ने आगे कहा कि, “एटीसी कोर्ट नंबर 1 के न्यायाधीश अरशद हुसैन भुट्टा ने काउंटर टेररिज्म विभाग द्वारा दायर मामले संख्या 16/19 और 25/19 में सुनवाई की, जिसमें नसीरुद्दीन नय्यर और मोहम्मद इमरान के गवाहों के बयानों की जांच के बाद फैसला सुनाया गया है।” आपको बता दें कि, JuD नेताओं के खिलाफ CTD द्वारा कुल 41 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 24 का फैसला किया गया है, जबकि बाकी एटीसी अदालतों में लंबित हैं। सईद के खिलाफ अब तक चार मामले तय किए गए हैं। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये video…

 

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept