Indian Idol Season 2021 : करीना कपूर ने Karisma Kapoor को दिया प्यारा सा सरप्राइज, स्टेज पर भावुक हुईं 'लोलो'

Publish Date: 18 Jul, 2021
Google Indian Idol Season 2021 : करीना कपूर ने Karisma Kapoor को दिया प्यारा सा सरप्राइज, स्टेज पर भावुक हुईं 'लोलो'

Indian Idol Season 2021 : 90 के दशक में करिश्मा कपूर(Karisma Kapoor) ने अपने लटके-झटकों से लाखों लोगों का दिल जीता था और आज भी उन्हें लोख पंसद करते हैं। फिर एक बार करिश्मा कपूर सुखियों में आ गई है। दरअसल, 'इंडियन आइडल 12' (Indian Idol 12) के मंच पर बतौर गेस्ट पहुंची थी। इस दौरान करिश्मा कपूर रिएलिटी शो का पूरा आनंद लेती हुई नंजर आई। 'इंडियन आइडल 12' (Indian Idol 12) के कई कंटेस्टेंट्स ने Karisma के सुपरहिट गाने भी गाए।

करीना कपूर ने बहन को सरप्राइज

Karisma Kapoor ने शो में इंडस्ट्री में अपने समय के मजेदार किस्से भी शेयर किए। इस सबके बाद आइडल के मंच पर करिश्मा को कई सरप्राइज भी मिले जिसने उन्हें इमोशनल कर दिया। दरअसल, शो के दौरान उनके पिता रणधीर कपूर और बहन करीना कपूर खान ने करिश्मा को एक मैसेज भेजा जिसे सुनकर वो काफी इमोशन हो गई थीं। करीना कपूर उनके लिए कहती है कि, लोलो (Karisma) के बारे में जितना बोलों काम हैं वो हमेशा मेरे साथ कड़ी रही है। मेरा बहुत सपोर्ट किया है। जिंदगी के हर कदम पे मैं खुश हूं वो मेरे साथ हैं।इसके साथ ही करीना उन्हें अपने बचपन की एक फोटो भी दिखाती है दिसे देखकर करिश्मा रोने लगती हैं।

वहीं उनके पिता रणधीर कपूर इस बात का खुलासा करते है कि आखिर उन्होंने करिश्मा का नाम 'लोलो' क्यों रखा था। रणधीर कपूर बताते हैं कि 'चूंकि परिवार में सभी के अजीबोगरीब निकनेम थे तो उन्हें लगा कि अगर इसका नाम ठीक रखेंगे तो बाकी लोगों को बुरा लग सकता है। उन्होंने आगे खुलासा किया कि उनकी पसंदीदा एक्ट्रेस जीना लोलोब्रिगिडा थी, और पेट नेम 'लोलो' था। इसलिए अपनी बेटी कान नाम लोलो रखा। रणधीर कपूर हैं कि, मैं बहुत खुश हूं तुम मेरे पसंदीदा कार्यक्रम में गई। मैं बहुत खुश होता अगर बेबो और तुम वहां गाने गा रहे होते। मुझे गर्व है तुम दोनों ने बहुत नाम कमाया।

 

 

Related Videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept