Balaji Srinivasan : भारतीय-अमेरिकी टेक उद्यमी बालाजी श्रीनिवासन ने संगापुर के पास एक खूबसूरत द्वीप खरीद लिया है। वह इस द्वीप पर अनोखे डिजिटल राष्ट्र की नींव रखने जा रहे हैं। जो दुनियाभर से टेक्नोलॉजिस्ट, इनोवेटर्स और स्टार्टअप फाउंडर को एक साथ लाएगा। उन्होंने इसकी जानकारी एक्स पर साझा की और लिखा, ‘‘हमने एक द्वीप हासिल कर लिया है। बिटकॉइन की ताकत से अब हमारे पास सिंगापुर के पास एक खूबसूरत द्वीप है, जहां हम नेटवर्क स्कूल बना रहे हैं।’’ उन्होंने आगे लिखा, ‘‘हम ऐसे लोगों की तलाश में हैं जो खुद भी आगे बढ़ना चाहते हैं और दूसरों को भी ऊपर उठाना चाहते हैं. डिजिटल नोमेड्स, ऑनलाइन क्रिएटर्स, टेक एक्सपर्ट्स और फिटनेस कोच हम सबका स्वागत कर रहे हैं।’’ बालाजी श्रीनिवासन के बारे में अधिक जानने के लिए देखें यह वीडियो...