Nauchandi Express TTE: भारत में इस समय त्योहारों का सीजन चल रहा है। हर कोई इस समय कैसे भी बस अपने घरवालों के साथ समय बिताना चाहता है। ऐसे में रेल में टिकट ना मिल पाने की वजह से बिना टिकट के ही यात्रा करने को मजबूर हो जाता है। सोशल मीडिया पर एक TTE का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो रिश्वत लेता साफ तौर पर दिखाई दे रहा है।
मामला यूपी के मुरादाबाद में नौचंदी एक्सप्रेस ट्रेन का है। वायरल हुए वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि टीटीई सीट दिलाने के नाम पर यात्रियों से पैसों की वसूली कर रहा है। साथ ही वह यात्री से यह भी पूछ रहा है कि आपको हापुड़ उतरना है या मेरठ या फिर मुजफ्फरनगर। वीडियो के वायरल होते ही पूरे रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया और वीडियो सही पाए जाने के बाद टीटीई को निलंबित कर दिया गया है।
Operation Sindoor : भारत ने लिया पहलगाम हमले का बदला, ऑपरेशन सिंदूर पर ...
Operation Sindoor' कर रहा Trend, CM Yogi और Lalu ने भी किया Post ...
World Athletics Day 2025 : देश के लिए जीते मेडल, खुद के लिए ...
Celebrity Fitness: TV Actress Tejasswi Prakash Diet, Workout and Exercise Routine to Stay Fit & ...