Indigo Emergency Landing : आज सुबह पटना से दिल्ली जा रही इंडिगो की उड़ान IGO5009 को 8:42 बजे (0312 UTC) रनवे 07 से उड़ान भरने के तुरंत बाद पक्षी से टकराने की घटना का सामना करना पड़ा। रनवे के निरीक्षण के दौरान एक मृत पक्षी के अवशेष मिले. अप्रोच कंट्रोल यूनिट ने तुरंत विमान को इसकी सूचना दी। विमान में कुल 175 यात्री सवार थे। इस घटना के बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video…