2019 में देश की कई महिलाओं ने भारत का नाम रोशन किया। इन महिलाओं के जज्बे को दुनिया कर रही है सलाम। इनमें Miss World Deaf विदिशा बालियान, बच्चों में बोन कैंसर की रोकथाम करने वाली डॉ. स्वाति श्रीवास्तव, सुपरबाइकर सुपर्णा सरकार और कश्मीर की पहली महिला फुटबॉल कोच नादिया निगहट शामिल हैं। इन महिलाओं ने अपनी लाइफ में कई तरह के चैलेंजेस का सामना किया, लेकिन हार नहीं मानी। बिना रुके, बिना थके ये अपने सफर पर आगे बढ़ती रहीं। इन महिलाओं ने साबित कर दिया कि अगर महिलाएं ठान लें तो लाख मुश्किलें आने के बावजूद वे अपनी मंजिल पाने में कामयाब हो सकती हैं। इनकी इंस्पायरिंग स्टोरी जानने के लिए जरूर देखें ये वीडियो।