बात जब बिजनेस की होती है, तो कुछ ऐसे काम हैं जो हम नियमित रूप से करते हैं, जैसे पैसों का लेनदेन (ट्रांजैक्शन), बिल पेमेंट, GST व इनकम टैक्स पेमेंट और लोन के लिए अर्जी देना आदि। अगर आप छोटे व्यापारी हैं या फिर दुकानदार और मर्चेंट्स हैं तो आप अपने कलेक्शन, लेनदेन या फिर बैंकिंग से संबंधित समस्याओं का एक जगह हल देखना चाहते होंगे। ICICI Bank का InstaBIZ एक ऐसा ही उपाय है, जो आपको आपके बिजनेस को आसान बनाने में काफी मदद करता है। इससे आपका बिजनेस आपके पॉकेट में रहेगा। ICICI Bank ने इस ऐप को इंटरऑपरेबल बना दिया है। इसका मतलब यह हुआ कि इस बिजनेस बैंकिंग मोबाइल ऐप का फायदा ICICI बैंक के कस्टमर के साथ-साथ दूसरे बैंकों के कस्टमर्स और मर्चेंट्स को मिलेगा। यह ऐप कलेक्शन, लेनदेन या फिर बैंकिंग से संबंधित सुविधा देने के अलावा दूसरे छोटे व्यापारियों से संपर्क स्थापित करने, ऑफलाइन स्टोर को ऑनलाइन बनाने में भी मदद करता है। यह एडवांस एन्क्रिप्शन टेक्नोलॉजी के साथ आता है, जो इसे बेहतर और सुरक्षित बनाती है। InstaBIZ की खूबियों के बारे में और जानकारी के लिए आप पंकज गाडगिल, हेड-सेल्फ एंप्लॉयड सेगमेंट, SME एंड मर्चेंट इकोसिस्टम, ICICI BanK का यह खास इंटरव्यू जरूर देखिए।