IPL 2021 : क्या एमएस धोनी IPL 2021 के बाद संन्यास ले लेंगे? इस खिलाड़ी ने किया दावा

Publish Date: 28 Sep, 2021
Google IPL 2021 : क्या एमएस धोनी IPL 2021 के बाद संन्यास ले लेंगे? इस खिलाड़ी ने किया दावा

IPL 2021 : एमएस धोनीने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुक हैं और अब उनके IPL से भी रिटायरमेंट की खबरें आने लगी हैं। सोशल मीडिया पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। क्या धोनी का IPL 2021 धोनी आखिरी सीजन होगा? ये सवाल तो रहरहकर उठते रहते है। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ब्रैड हॉग ने इन सवालों पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने बयानों में सकेंत दिया है कि चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान के धोनी कब रिटायर हो सकते है। धोनी की कप्तानी में टीम तो अच्छा प्रदर्शन कर रही है लेकिन अभी तक उनकी धमाकेदार बल्लेबाजी देखने को नहीं मिली है।

धोनी के IPL से रिटायरमेंट पर मिले बड़े संकेत

ब्रैड हॉग ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, मुझे लगता है एमएस धोनी IPL 2021 के बाद संन्यास ले लेंगे। क्योंकि वरुण चक्रवर्ती के खिलाफ जिस तरह से वह पिछले मैच में आउट हुए और उनके पैर और पैड के बीच में काफी गैप भी था। इसलिए मुझे लगता है कि 40 वर्षीय की रेफ्लेसेज अभी कम होने लगी है। हालांकि उनकी विकेटकीपिंग अभी भी शानदार है।

ब्रैड हॉग नेआगे कहा, ये भारतीय क्रिकेट और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बेहतर है कि लीडरशिप में उनका जोर मैदान के बीच अब भी देखने को मिल रहा है, वो अब भी चीजों को शांत बनाए रखने और जडेजा को क्रिकेटर के तौर पर आगे बढ़ने में मदद कर रहे हैं।  लेकिन , जिस तरह से उनकी बल्लेबाजी चल रही है, वो आउट हुए, उससे लगता है कि उनकी धार अब कुंद पड़ने लगी है।”

 

Related Videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept