IPL 2021 : अगले साल आईपीएल में 8 की जगह 10 टीमें खेलती हुई नजर आने वाली है। आईपीएल 2021 की समाप्ति के बाद अगले साल के लिए दो नई टीमों का ऐलान 25 अक्टूबर किया जाना है। हाल ही में भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इस बारे में सूचना दी थी कि नई टीमों की घोषणा इस महीने में की जाएगी। इसी बीच पंजाब किंग्स के सह-मालिक नेस वाडिया का बयाना सामने आया है। उनका मानना है कि दोनों नई टीमें 3000-3500 करोड़ रूपए के बीच में बिक सकती है। अगर ऐसा होता है तो यह दाम बेसिक प्राइस 2000 करोड़ से 50-75 प्रतिशत होगा।
नेस वाडियाने आईपीएल की नई टीमों को लेकर टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बातचीत में कहा, “मैं दो नई टीमों के आने को लेकर उत्साहित हूं क्योंकि यह लीग में एक नया आयाम जोड़ेगी। इससे दर्शकों की संख्या में एक बहुत व्यापक आधार लाएगा। और यह आईपीएल को मजबूत करेगा, जो पहले से ही दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग है।”
उन्होंने आगे कहा, “मेरा मानना है कि यह न केवल कई अन्य क्रिकेटरों बल्कि कोचिंग स्टाफ और मालिकों के लिए भी बहुत अधिक फायदेमंद रहेगा। यह उन सभी के लिए आर्थिक रूप से फायदेमंद होगा, जो आईपीएल में भाग लेते हैं। इससे रोजगार मिलेगा। इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि इससे आईपीएल में मैचों की संख्या में वृद्धि होगी, जिससे प्रशंसकों को देखने के लिए और अधिक मैच आयोजित किये जायेंगे। इस साल के अंत में दिसंबर माह में हमें आईपीएल 2022 के लिए मेगा ऑक्शन देखने को मिल सकता है। यह देखना भी काफी दिलचस्प रहेगा कि फ्रैंचाइज़ी किन-किन खिलाड़ियों को रिटेन करेगी और साथ ही दो नई टीमों के आने से बराबर के खिलाड़ियों को सभी टीमों में चुना जाना चाहिए और कुछ ऐसे अहम खिलाड़ी हैं।”
IPL 2021 में PBKS का निराशाजनक प्रदर्शन रहा है। उन्होंने 13 मैचों में केवल 5 जीत दर्ज की हैं। आखिरी ओवर में जीत के लिए केवल चार रन की जरूरत के बावजूद वे राजस्थान रॉयल्स से हार गए। आरसीबीके खिलाफ अपने पिछले मुकाबले में भी, वे एक प्रमुख स्थान से हार गए थे।
IPL 2025 : आईपीएल के बीच विराट कोहली ने बेटी वामिका संग बिताए ...
RCB vs CSK : चेन्नई और बेंगलुरु में किसका पलड़ा भारी, ऐसी हो ...
Rohit Sharma Birthday : 38वां जन्मदिन मना रहे हैं रोहित शर्मा, जानें उनके ...
CSK vs PBKS : चेन्नई और पंजाब में किसका पलड़ा है भारी, जानें ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत