IPL 2022 Mega-Auction: आईपीएलमें 2 नई टीमों लखनऊ और अहमदाबाद की एंट्री हो चुकी है। इसके साथ ही आईपीएल 2022 से 10 टीमें मुकाबला करती हुई नजर आने वाली है। नई टीमों के से टूर्नामेंट में कई सारे बदलाव देखने को मिलेंगे। सबकी निगाहें आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन पर टिकी हुई हैं। आईपीएल गवर्निंग कॉउंसिल सदस्य के अनुसार, मेगा ऑक्शन जनवरी के पहले हफ्ते में किया जा सकता है। insidesport के मुताबिक आठों टीमों को अपने रीटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट इस साल दिसंबर तक सौंपने के लिए कहा गया है।
आईपीएल गवर्निंग कॉउंसिल के सदस्य ने insidesport को बताया कि “अगले कुछ दिनों में आईपीएल 2022 सीजन के लिए सभी डेट लाइन जारी कर दी जाएगी। हम औपचारिक रूप से पहले ही टीमों को रिटेन खिलाड़ियों को लेकर नियमों से अवगत करा चुके हैं। रिटेन करने की अंतिम तारीख, ऑक्शन के लिए राशि और इसकी तारीख अगले कुछ दिनों में तय करके फ्रेंचाइजियों को सूचित कर दिया जाएगा।”
मिली जानकारी के अनुसार, बीसीसीआई अगले सीजन आने वाली दो नई टीमों को 3 खिलाड़ी फ्री में चुनने की इजाजत दे सकता है। इसका मतलब है कि दोनों नई फ्रेंचाइजी को वास्तविक नीलामी शुरू होने से पहले ही नीलामी पूल से 3 खिलाड़ियों को चुनने का अधिकार होगा। बीसीसीआई इस बात पर विचार कर रहा है कि क्योंकि पुरानी फ्रेंचाइजी को 4 खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति होगी, इसलिए नई फ्रेंचाइजी को नुकसान होगा।
T20 World Cup 2021 : रवि शास्त्री IPL 2022 में इस फ्रेंचाइजी के ...
New Ipl Teams 2022 : नई टीमों का हुआ ऐलान, अहमदाबाद और लखनऊ ...
IPL New Teams Tender : आईपीएल में नई टीम खरीदने की दौड़ में ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत