IPL 2023: पिछले कई सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे आईपीएल का शुभारंभ होने वाला है और इसे लेकर अभी से ही सोशल मीडिया पर लोगों के बीच उत्साह और उमंग देखने को मिल रहा है। पिछले सीजन में पहली बार खेल रही गुजरात टाइटंस की टीम ने यह खिताब जीतकर अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि हासिल की थी। ऐसे में इस साल फिर एक बार 10 टीमों के होने से दर्शकों के बीच अपकमिंग सीजन को लेकर काफी उत्सुकता बढ़ गई है।
आईपीएल को इंडिया का त्योहार भी कहा जाता है, क्योंकि 2 महीने तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में कई चीजें ऐसी भी घटित होती है, जो दर्शकों का पूरा मनोरंजन करती है। फिर एक देश के खिलाड़ियों को दूसरी टीमों में उसके विरुद्ध खेलने से यह मुकाबले और भी रोचक हो जाते है। वहीं, इस बार कुछ ऐसे भी खिलाड़ी है, जिन्हें खरीदने के लिए टीमें आपस में भिड़ते हुए दिखाई दे सकती है, तो इन खिलाड़ियों पर बड़ी बोली भी लगाते हुए दिख सकती है।
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम इंग्लैंड के आलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स का है। बेन स्टोक्स एक ऐसे खिलाड़ी है, जिन्होंने अपनी टीम को एकदिवसीय और T20 वर्ल्ड कप जिताने में सबसे अहम भूमिका निभाई है। ऐसे में उन्हें खरीदने के लिए सभी फ्रेंचाईजी बड़ी बोली लगाते हुए दिख सकती है।
इस लिस्ट में अगला नाम इंग्लैंड के ही एक अन्य आलराउंडर खिलाड़ी सैम करन का भी है। सैम करन इस बार खेले गए T20 वर्ल्ड कप 2022 के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए। उन्होंने अपनी जबरदस्त गेंदबाजी और बल्लेबाजी से टीम को खिताब जिताने में बड़ा योगदान दिया। उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए बड़ी टीमें उन्हें खरीदने के लिए मोटी रकम खर्च करते हुए दिखाई दे सकती है।
इस लिस्ट में अगला नाम ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिचेल स्टार्क का है। यॉर्कर किंग मिचेल स्टार्क को खरीदने के लिए सभी टीमें बड़ी बोली लगाती हुई दिखाई दे सकती है। जिसकी वजह उन्हें टीम में शामिल करने से गेंदबाजी को मजबूत बनाना है।
IPL 2025 : आईपीएल के बीच विराट कोहली ने बेटी वामिका संग बिताए ...
RCB vs CSK : चेन्नई और बेंगलुरु में किसका पलड़ा भारी, ऐसी हो ...
Rohit Sharma Birthday : 38वां जन्मदिन मना रहे हैं रोहित शर्मा, जानें उनके ...
CSK vs PBKS : चेन्नई और पंजाब में किसका पलड़ा है भारी, जानें ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत