GT vs RR Playing 11 : इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का 23वां मैच गुजरात टाइटंस बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7.30 बजे खेला जाएगा। दोनों ही टीम इस सीजन में शानदार फॉर्म में नजर आ रही है। गुजरात टीम ने अपने आखिरी मुकाबले में पंजाब किंग्स को धूल चटाई थी, तो राजस्थान की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को उनके घर में मात दी थी।
हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम आरआर के खिलाफ जीत के साथ इस समय अंक तालिका में पहले स्थान पर आना चाहेगी। वहीं संजू सैमसन की टीम अंक तालिका में पहसे स्थान पर विराजमान है। आपको बता दें कि आईपीएल 2022 में गुजरात की टीम ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ फाइनल मुकाबला जीतकर खिताब अपने नाम किया था। वहीं राजस्थान रॉयल्स पिछले साल के फाइनल मैच का बदला लेना चाहेगी और गुजरात को उसके घर में मात देना चाहती है। आईए जानते हैं दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है।
गुजरात टाइटंस- हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, डेविड मिलर, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोजेफ, जोशुआ लिटिल, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा।
राजस्थान रॉयल्स- यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, ध्रूव जोरेल, आर अश्विन, जेसन होल्डर, कुलदीप सेन, संदीप शर्मा, यूजी चहल।
IPL 2023 : क्रुणाल पांड्या ने पकड़ा अपने छोटे भाई का कैच, आउट ...
फैन ने शादी के कार्ड पर छपवाई धोनी की फोटो, सोशल मीडिया पर ...
IPL 2023 : चेन्नई मैनेजमेंट आईपीएल ट्रॉफी के साथ पहुंचा तिरुपति मंदिर, सोशल ...
IPL 2023 Prize Money : आईपीएल चैंपियन चेन्नई हुई मालामाल, गुजरात पर भी ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत