RR vs PBKS Playing XI: आईपीएल के 16वें सीजन का आज यानी 5 अप्रैल को आठवां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में शाम 7.30 बजे खेला जाएगा। संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान और शिखर धवन की पंजाब ने पहले मुकाबले में जीत दर्ज की है। राजस्थान की टीम ने अपने पहले मुकाबले में हैदराबाद को 72 रनों से शिकस्त दी थी, वहीं पंजाब ने डकवर्थ लुईस नियम के चलते कोलकाता 7 रनों से हराया था। ऐसे में आज का मुकाबला दोनों टीमों के बीच काफी दिलचस्प होने वाला है।
आईपीएल के इतिहास में अबतक पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स ने कुल 24 मैच खेले हैं, जिसमें राजस्थान ने 14 मैच में जीत दर्ज की है, जबकि पंजाब ने 9 मुकाबले अपने नाम किए है और दोनों के बीच एक मैच टाई रहा है। पिछले 5 मैचों की बात करें तो राजस्थान ने 4 मैच अपने नाम किए है।
दिन और समय- बुधवार, 5 अप्रैल और शाम 7.30 बजे
वेन्यू- बरसापारा स्टेडियम, गुवाहाटी
लाइव स्ट्रीमिंग- जियो सिनेमा
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन- जोस बटलर (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, जेसन होल्डर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, केएम आसिफ, युजवेंद्र चहल।
पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन- शिखर धवन (कप्तान), सिमरन सिंह (विकेट कीपर), भानुका राजपक्षे, सिकंदर रजा, जितेश शर्मा, शाहरुख़ खान, सैम कुर्रन, नैथन एलिस, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।
IPL 2023 : क्रुणाल पांड्या ने पकड़ा अपने छोटे भाई का कैच, आउट ...
फैन ने शादी के कार्ड पर छपवाई धोनी की फोटो, सोशल मीडिया पर ...
IPL 2023 : चेन्नई मैनेजमेंट आईपीएल ट्रॉफी के साथ पहुंचा तिरुपति मंदिर, सोशल ...
IPL 2023 Prize Money : आईपीएल चैंपियन चेन्नई हुई मालामाल, गुजरात पर भी ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत