IPL 2023 : आईपीएल 2023 का 56वां मुकाबला कल यानी 11 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी शिमरोन हेटमायर ने कोलकाता टीम के खिलाफ शानदार कैच पकड़ा। हेटमायर ने भागते हुए जेसन रॉय का शानदार कैच पकड़ा और 10 रन के निजी स्कोर पर उन्हें आउट कर दिया। स्टार बल्लेबाज हेटमायर ने अपनी फील्डिंग से सभी का दिल जीत लिया। सोशल मीडिया पर अब हेटमायर के शानदार कैच का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
Hettie plucks a blinder at the boundary!🤯 #TATAIPL #IPL2023 #IPLonJioCinema | @rajasthanroyals @SHetmyer pic.twitter.com/fNI2gMEUbg
— JioCinema (@JioCinema) May 11, 2023
इस मुकाबले में राजस्थान की टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया था। पारी के तीसरा ओवर करने आये ट्रेंट बोल्ट ने लेग पर स्लो गुड लेंथ डिलीवरी डाली। जेसन रॉय ने लेग साइड पर फ्लिक किया और बाउंड्री रोप के पास दौड़ते हुए शिमरोन हेटमायर ने हैरतअंगेज कैच पकड़ा। यह कैच इतना मुश्किल था की एक बार ऐसा लगा था कि हेटमायर इसे पकड़ नहीं पाएंगे। लेकिन उन्हें सफलता मिली और उन्होंने कैच पकड़ लिया। रॉय ने इस मुकाबले में 8 गेंद में 2 चौको की मदद से 10 रन का योगदान दे पाए।
आपको बता दें कि शिमरोन हेटमायर अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। हेटमायर ने आईपीएल में कई मौकों पर बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई है। राजस्थान से पहले हेटमायर दिल्ली के लिए खेला करते थे।
IPL 2023 : क्रुणाल पांड्या ने पकड़ा अपने छोटे भाई का कैच, आउट ...
फैन ने शादी के कार्ड पर छपवाई धोनी की फोटो, सोशल मीडिया पर ...
IPL 2023 : चेन्नई मैनेजमेंट आईपीएल ट्रॉफी के साथ पहुंचा तिरुपति मंदिर, सोशल ...
IPL 2023 Prize Money : आईपीएल चैंपियन चेन्नई हुई मालामाल, गुजरात पर भी ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत