IPL 2024 Auction : आईपीएल 2024 के लिए आज यानी 19 दिसंबर को दुबई में खिलाड़ियों की नीलामी की जा रही है। इसमें सनराइजर्स हैदराबाद ने पैट कमिंस को 20.50 करोड़ रुपये में खरीदा है। इसके साथ ही पैट कमिंस आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे प्लेयर बन गए हैं। उनका बेस प्राइस 2 करोड़ था। कमिंस को खरीदने के लिए आरसीबी, मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली, लेकिन अंत में हैदराबाद ने बाजी मारी।
पेट कमिंस इससे पहले आईपीएल में कोलकाता की टीम का हिस्सा थे। पिछले सीजन उन्होंने विश्व के कारण आईपीएल से अपना नाम वापस ले लिया था और अपनी टीम को विश्व चैंपियन बनाया। अब फिर एक बार कमिंस ने आईपीएल में धमाकेदार वापसी की है, उन्होंने 20.50 करोड़ रुपये रकम पाकर आईपीएल के इतिहास में में एक रिकॉर्ड बना दिया है। कमिंस आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का नाम है। उन्हें इस ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 24 करोड़, 75 लाख रुपये देकर खरीदा है। इसके साथ ही वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं।
पेट कमिंस के आईपीएल करियर पर नजर डालें तो, उन्होंने आईपीएल में कुल 42 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 45 विकेट लिए हैं। उनका आईपीएल में इकॉनमी 8.54 का राह है। इसके साथ ही उन्होंने अपने आईपीएल करियर के 42 मुकाबलों में 152 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 379 रन बनाए हैं। आईपीएल में उन्होंने 3 अर्धशतकीय पारी भी खेली है।
पैट कमिंस - 20.50 करोड़
ट्रेविस हेड, वानिंदू हसरंगा - 7.40 करोड़
वानिंदू हसरंगा - 1.50 करोड़
एडन मार्करम, अब्दुल समद, मार्को यानसेन, ग्लेन फिलिप्स, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, हेनरिक क्लासेजन, फजलहक फारूकी, वॉशिंगटन सुंदर, सनवीर सिंह, भुवनेश्वर कुमार, मयंक अग्रवाल, टी नटराजन, अनमोलप्रीत सिंह, मयंक मारकंडे, उपेंद्र सिंह यादव, उमबान मलिक, नितीश कुमार रेड्डी
DC vs SRH : हैदराबाद और दिल्ली में किसका पलड़ा भारी, ऐसी हो ...
IPL 2025 : अंपायर ने टेस्ट में फेल किया धोनी का बैट, फिर ...
PBKS vs LSG : पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स इन खिलाड़ियों को ...
IPL 2025 : आईपीएल के बीच विराट कोहली ने बेटी वामिका संग बिताए ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत