IPL 2024 : ऋषभ पंत के छक्के से घायल हुआ कैमरामैन, मैच के कप्तान कप्तान ने मांगी माफी, देखें वीडियो

Publish Date: 25 Apr, 2024
IPL 2024 : ऋषभ पंत के छक्के से घायल हुआ कैमरामैन, मैच के कप्तान कप्तान ने मांगी माफी, देखें वीडियो

IPL 2024 DC vs GT : आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत बेहद ही शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। 24 अप्रैल को गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए मुकाबले को ऋषभ पंत की टीम ने 4 रन से जीत लिया। पंत ने 43 गेंदों में 5 चौके और 8 छक्कों की मदद से 88 रन की शानदार पारी खेली, जिसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' का खिताब भी दिया गया। इस ताबड़तोड़ बैटिंग के दौरान पंत के एक छक्के ने कैमरामैन को घायल कर दिया था, जिसके लिए पंत ने उनसे माफी मांगी है। इससे जुड़ा उनका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसकी लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं।  

ऋषभ पंत ने कैमरामैन से मांगी माफी

दिल्ली और गुजरात मैच के बाद आईपीएल के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया है। वीडियो में पंत को डीसी के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग के साथ देखा जा सकता है। पंत ने कैमरामैन को सॉरी बोला और रिकवरी के लिए गुड लक भी बोला। पंत ने कहा, “माफ करें देबाशीष भाई, आपको मारने का इरादा नहीं था, लेकिन मुझे लगता है कि आप अच्छी तरह से ठीक हो जाएंगे और शुभकामनाएं।” सोशल मीडिया पर पंत के इस व्यवहार की जमकर तारीफ की जा रही है। 

दिल्ली ने 4 रन से जीता मुकाबला 

आईपीएल 2024 के 40वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने जीत दर्ज की। दिल्ली ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 224 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 220 रन ही बना सकी। 4 रनों से शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात को हार का सामना करना पड़ा। टीम के लिए साई सुदर्शन ने 39 गेंदों में 65 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 2 छक्के शामिल हैं। इसके अलावा डेविड मिलर ने 23 गेंदों में 55 रन की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। 

कैसा रहा इस सीजन ऋषभ पंत का प्रदर्शन

कार एक्सीडेंट के बाद पंत ने आईपीएल से मैदान पर वापसी की है। अब तक के खेले गए मुकाबलो में ऋषभ पंत ने शानदार प्रदर्शन किया है। पंत ने इस सीजन 9 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 161.32 के स्ट्रीक रेट से 342 रन निकले हैं। उनके इस शानदार प्रदर्शन के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि वह टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में अपनी जगह बना सकते हैं। 

 

Related Videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept