IPL 2024, DC vs RR Playing 11 : आईपीएल 2024 का 56वां मुकाबला आज यानी 7 मई को दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शाम 7:30 से खेला जाना है। दिल्ली की टीम को पावरप्ले की दौड़ में बने रहने के लिए यह मुकाबला जीतना जरूरी होगा। ऋषभ पंत की कप्तानी में दिल्ली ने इस सीजन 11 में से 5 मुकाबले जीते हैं और पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर मौजूद है। दिल्ली ने अपने पिछले 5 मैचों में से 3 में जीत दर्ज की है। वहीं राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो, टीम का अब तक का प्रदर्शन शानदार रहा है। राजस्थान ने 10 में 8 मुकाबलों में जीत दर्ज की है और पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर मौजूद है। राजस्थान की टीम ने अपने पिछले 5 मैचों में से 4 में जीत हासिल की है। आईए जानते हैं कि आज के मुकाबले में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है।
आईपीएल के इतिहास में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच कुल 28 बार आमना-सामना हुआ है। राजस्थान की टीम ने 15 मुकाबलों में जीत दर्ज की है जबकि दिल्ली ने 13 बार जीत हासिल की है। राजस्थान के खिलाफ दिल्ली का हाईएस्ट स्कोर 207 रन का है। दिल्ली के खिलाफ राजस्थान का हाईएस्ट स्कोर 222 है।
नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की बाउंड्री छोटी है जबकि पिच बल्लेबाजी के अनुकूल मानी जाती है। ऐसे में एक हाई स्कोरिंग मैत देखने को मिल सकता है। इस मैदान में हुए हाल के मैचों में गेंदबाजों का दबदबा रहा है।
राजस्थान रॉयल्स : संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, जोस बटलर , रोवमन पॉवेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, आवेश खान, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा और युजवेंद्र चहल
दिल्ली कैपिटल्स : ऋषभ पंत (कप्तान), जैक फ्रेजर-मैगर्क, पृथ्वी शॉ, अभिषेक पोरेल, शाई होप, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रसीख सलाम, खलील अहमद और लिजाड विलियम्स
IPL 2024 में ये 5 बल्लेबाज रहे सबसे बड़े Flop, टीम को हार ...
IPL 2024 Prize Money : चैंपियन KKR हुई पैसों की बारिश, जानें किसे ...
IPL 2024 Winner : तीसरी बार चैंपियन बनी KKR, फाइनल में SRH को ...
IPL 2024 : हैदराबाद 113 रन पर ऑलआउट, फाइनल के इतिहास में बनाया ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत