DC vs SRH Playing 11 : आईपीएल 2024 का 35वां मुकाबला दिल्ली कैपिटलस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आज यानी 20 अप्रैल को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाना है। दिल्ली कैपिटल्स ने खराब शुरुआत के बाद अब टूर्नामेंट में वापसी की है। दिल्ली ने अपने पिछले 2 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। ऐसे में टीम जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी। 6 पॉइंट्स के साथ दिल्ली अंक तालिका में छठे स्थान पर मौजूद है। वहीं, हैदराबाद की टीम ने 6 मैचों में से 4 में जीत हासिल की है और 8 पॉइंट्स के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर मौजूद है। आईए जानते हैं कि आज के मुकाबले में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 कैसी हो सकती है।
दिल्ली को जीत दिलाने की जिम्मेदारी कप्तान ऋषभ पंत के कंधों पर ही होने वाली है। क्योंकि उन्होंने इस साल अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। पंत ने सात मुकाबलों में 210 रन बना चुके हैं। इसके साथ ही वे कमाल की कीपिंग भी कर हैं। वहीं, हैदराबाद की टीम चाहेगी कि अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड और हेनरिक क्लासेन पिछले मुकाबलों की तरह विस्फोटक बल्लेबाजी करें।
आईपीएल के इतिहास में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच कुल 23 बार आमना सामना हुआ है। इस दौरान दिल्ली की टीम ने 11 बार जीत दर्ज की है जबकि एसआरएच ने 12 मुकाबलें अपने नाम किए हैं। एसआरएच ने दिल्ली के खिलाफ 219 रनों का सर्वोच्च स्कोर बनाया है। वहीं, दिल्ली ने एसआरएच के खिलाफ 207 रनों का सर्वोच्च स्कोर बनाया है।
दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, शाई होप, ऋषभ पंत (कप्तान व विकेटकीपर), सुमीत कुमार, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा, मुकेश कुमार, खलील अहमद
सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), एडेन मार्करम, अब्दुल समद, नितिश कुमार रेड्डी, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी. नटराजन
IPL 2024 में ये 5 बल्लेबाज रहे सबसे बड़े Flop, टीम को हार ...
IPL 2024 Prize Money : चैंपियन KKR हुई पैसों की बारिश, जानें किसे ...
IPL 2024 Winner : तीसरी बार चैंपियन बनी KKR, फाइनल में SRH को ...
IPL 2024 : हैदराबाद 113 रन पर ऑलआउट, फाइनल के इतिहास में बनाया ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत