Most IPL Matches Played by a Player : आईपीएल 2024 का 36वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइजर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के बीच खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डेन्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच के शुरू होते ही आरसीबी के दिग्गज खिलाड़ी दिनेश कार्तिक ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपना नाम कर लिया है। दिनेश कार्तिक ऐसा कारनामा करने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। दरअसल, यह मुकाबला दिनेश कार्तिक के आईपीएल करियर का 250वां मैच है, उनसे पहले सिर्फ 2 ही खिलाड़ी यह कर पाए हैं।
दिनेश कार्तिक आईपीएल के सबसे पुराने खिलाड़ियों में से एक हैं। वह साल 2008 से आईपीएल खेल रहे हैं। कार्तिक मौजूदा सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेल रहे हैं। इससे पहले वह आईपीएल में 5 फ्रेंचाइजियों के लिए खेल चुके हैं। आईपीएल में 250 मैच पूरे करने वाले कार्तिक तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। विराट कोहली भी जल्द ही इस क्लब में शामिल होने वाले हैं। कोहली इस आकड़े को छूने से सिर्फ 5 मैच दूर हैं। वहीं कार्तिक की बात करें तो, संभवत यह उनका आखिरी आईपीएल सीजन है, लेकिन उनका प्रदर्शन शानदार है और इसके दम पर उनकी टीम इंडिया में वापसी की बातें हो रही है।
एमएस धोनी - 256 मैच
रोहित शर्मा - 250 मैच
दिनेश कार्तिक - 250 मैच
विराट कोहली - 245 मैच
रवींद्र जडेजा - 232 मैच
बता दें कि आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड चेत्रई सुपर किंग के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के नाम है, उन्होंने सीएसके और राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के लिए 2008 से 2024 के बीच कुल 257 मुकाबले खेले हैं। उनके बाद रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक ने आईपीएल में सबसे अधिक मुकाबले खेले हैं।
IPL 2024 में ये 5 बल्लेबाज रहे सबसे बड़े Flop, टीम को हार ...
IPL 2024 Prize Money : चैंपियन KKR हुई पैसों की बारिश, जानें किसे ...
IPL 2024 Winner : तीसरी बार चैंपियन बनी KKR, फाइनल में SRH को ...
IPL 2024 : हैदराबाद 113 रन पर ऑलआउट, फाइनल के इतिहास में बनाया ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत