IPL 2024, KKR vs LSG : आईपीएल 2024 का 28वां मुकाबला रविवार को कोलकाता नाइटराइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आज यानी 14 अप्रैल को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डंस में दोपहर 3:30 बजे से खेला जाना है। लखनऊ सुपर जायंट्स को अपने पिछले मुकाबले में 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था, जबकि कोलकाता को भी अपने पिछले मैच में सीएसके से 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में दोनों टीमों फिर एक बार जीत के रथ पर सवार होना चाहेंगी। आईए जानते हैं कि आज के मुकाबले में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है।
केकेआर ने इस सीजन अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है। श्रेयस अय्यर की अगुवाई में टीम ने 4 में से 3 मैचों में जीत दर्ज की और सिर्फ एक मैच ही टीम को हार का सामना करना पड़ा है। कोलकाता अंक तालिका में 6 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद है। वहीं, केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स ने 5 मैचों में 3 में जीत दर्ज की है। टीम 6 अंकों के चौथे स्थान पर मौजूद है।
आईपीएल के इतिहास में कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स का कुल 3 बार आमना-सामना हुआ है। इसमें तीनों बार लखनऊ की टीम ने बाजी मारी है। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि लखनऊ का पलड़ा इस मैच में भारी है। लखनऊ ने केकेआर के खिलाफ सर्वोच्च स्कोर 210 रनों का खड़ा किया है। जबकि, कोलकाता ने एलएसजी खिलाफ 208 रनों का सर्वोच्च स्कोर बनाया है।
लखनऊ : केएल राहुल(कप्तान/), क्विंटन डी कॉक, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, क्रुणाल पंड्या, अरशद खान, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, यश ठाकुर, दीपक हुडा, देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस।
केकेआर : फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, श्रेयस अय्यर (कप्तान) रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, अनुकूल रॉय, वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल।
IPL 2024 में ये 5 बल्लेबाज रहे सबसे बड़े Flop, टीम को हार ...
IPL 2024 Prize Money : चैंपियन KKR हुई पैसों की बारिश, जानें किसे ...
IPL 2024 Winner : तीसरी बार चैंपियन बनी KKR, फाइनल में SRH को ...
IPL 2024 : हैदराबाद 113 रन पर ऑलआउट, फाइनल के इतिहास में बनाया ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत