KKR vs SRH Head to Head Records : आईपीएल 2024 अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। टूर्नामेंट के प्लेऑफ का पहला मुकाबला यानी क्वालीफायर-1 कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के बीच आज (21 मई) खेला जाएगा। कोलकाता और हैदराबाद के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाना है। दोनों ही टीमों ने इस सीजन शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि पैट कमिंस की कप्तानी वाली एसआरएच जीत के साथ क्वालिफायर 1 में उतर रही है। दूसरी ओर कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने पिछले दो मुकाबले बारिश के कारण नहीं खेले थे। दोनों ही टीमें इस मैच को जीतकर आईपीएल 2024 फाइनल में अपनी जगह सुरक्षित करने के इरादे के साथ मैदान में उतरेगी।
आईपीएल के इतिहास में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अब तक कुल 26 मुकाबले खेले गए हैं। कोलकाता की टीम ने 17 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद ने 9 बार जीत दर्ज की है। केकेआर के खिलाफ हैदराबाद का अब तक का उच्चतम स्कोर 208 रन का है। एसआरएच के खिलाफ कोलकाता का उच्चतम स्कोर 228 का है।
इस स्टेडियम में अब तक कुल 33 आईपीएल मुकाबले खेले गए हैं। इसमें से 15 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीत हासिल की है, जबकि 18 मैच में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीत दर्ज की है। ऐसे में कहा जा सकता है कि टॉस जीतने वाला कप्तान पहले गेंदबाजी करने का फैसला ले सकता है।
केकेआर ने अपने 14 मैचों में से 9 में जीत हासिल की है और 3 में हार का सामना किया है। वहीं कोलकाता की टीम ने अंक तालिका में पहले पायदान पर कब्जा जमाने में सफलता हासिल की है। दूसरी ओर हैदराबाद ने 14 में से 8 मैचों में जीत हासिल की है और 5 में हार का सामना किया है। टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर मौजूद है।
कोलकाता नाइट राइडर्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), मनीष पांडेय, रमनदीप सिंह, श्रीकर भरत, रहमानुल्लाह गुरबाज, नितीश राणा, फिल साल्ट, शेरफेन रदरफोर्ड, रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर, सुनील नारायण, अनुकूल रॉय, आंद्रे रसेल, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, दुशमंता चमीरा, मुजीब उर रहमान, चेतन सकारिया, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती, सुयश शेरमा, गस एटकिंसन, अंगकृश रघुवंशी, साकिब हुसैन।
सनराइजर्स हैदराबाद: अब्दुल समद, अनमोलप्रीत सिंह, हेनरिक क्लासेन, राहुल त्रिपाठी, मयंक अग्रवाल, ट्रेविस हेड, एडेन मार्क्रम, उपेंद्र यादव, अभिषेक शर्मा, मार्को यांसेन, ग्लेन फिलिप्स, शाहबाज अहमद, वणिंदो हसारंगा, नितीश कुमार रेड्डी, सनवीर सिंह, वाशिंगटन सुंदर, पेट कमिंस, आकाश सिंह, फ़ज़ालहक़ फारूकी, मयंक मारकंडे, झटावेध सुब्रमण्यम, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक, जेडेन उनादकट।
IPL 2024 में ये 5 बल्लेबाज रहे सबसे बड़े Flop, टीम को हार ...
IPL 2024 Prize Money : चैंपियन KKR हुई पैसों की बारिश, जानें किसे ...
IPL 2024 Winner : तीसरी बार चैंपियन बनी KKR, फाइनल में SRH को ...
IPL 2024 : हैदराबाद 113 रन पर ऑलआउट, फाइनल के इतिहास में बनाया ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत