IPL 2024, LSG vs GT Playing 11 : आईपीएल 2024 में 7 अप्रैल को डबल हेडर के दिन दूसरा मुकाबला गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लखनऊ के एकाना स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। दोनों ही टीमें आईपीएल में नई हैं और एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ही मुकाबले खेले हैं। गुजरात टाइटंस ने 4 मैचों में 2 में हार का सामना किया है जबकि लखनऊ की टीम ने 3 में 2 मैचों में जीत दर्ज की है। आईए जानते हैं इस मुकाबले में गुजरात और लखनऊ की संभावित प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है।
लखनऊ के सबसे युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव पर सबकी नजरें रहने वाली हैं। उन्होंने अभी तक सिर्फ 2 मुकाबले खेले हैं और 6 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। मयंक ने आरसीबी के खिलाफ इस सीजन की सबसे तेज गेंद फंकी थी। इसके अलावा बल्लेबाजी में क्विंटन डी कॉक शानदार फॉर्म में हैं। पिछले मैचों में कप्तान केएल राहुल भी टीम को अच्छी शुरूआत दिलाने में सफल रहे हैं। वहीं, गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने लय पकड़ ली हैं और वह वापस फॉर्म में आ चुके हैं। पंजाब के खिलाफ उन्होंने 48 गेंद पर नाबाद 89 रन की पारी खेली थी। उनके अलावा डेविड मिलर और साई सुदर्शन भी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं।
गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स दोनों ही टीमें आईपीएल में नई हैं और अपना तीसरा सीजन खेल रही है। दोनों टीमों का अबतक आईपीएल में कुल 4 बार आमना-सामना हुआ है। यह चारों ही मुकाबले में गुजरात की टीम ने जीते हैं। एलएसजी अभी तक गुजरात के खिलाफ एक भी मुकाबला जीत नहीं पाई है।
लखनऊ सुपर जायंट्सः केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, देवदत्त पडिक्कल, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, नवीन उल हक, मयंक यादव, यश ठाकुर
गुजरात टाइटंसः शुभमन गिल (कप्तान), रिद्धिमान साहा, केन विलियमसन, विजय शंकर, अजमतुल्लाह ओमरजाई, साई सुदर्शन, डेविड मिलर, राशिद खान, नूर अहमद, मोहित शर्मा, उमेश यादव
IPL 2024 में ये 5 बल्लेबाज रहे सबसे बड़े Flop, टीम को हार ...
IPL 2024 Prize Money : चैंपियन KKR हुई पैसों की बारिश, जानें किसे ...
IPL 2024 Winner : तीसरी बार चैंपियन बनी KKR, फाइनल में SRH को ...
IPL 2024 : हैदराबाद 113 रन पर ऑलआउट, फाइनल के इतिहास में बनाया ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत