MS Dhoni 250th Match for CSK : चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2024 का 29वां मैच खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के लिए शायद यह आखिरी सीजन साबित हो। चेन्नई के मैच कहीं और किसी भी टीम के साथ हो, मैच में अधिकतर फैंस धोनी को चीयर करने के लिए आते हैं। रविवार को जब मुंबई बनाम चेन्नई मैच होगा तो इसके शुरू होते ही माही के नाए एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा। ऐसा करने वाले माही दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। आईए जानते हैं कि धोनी के नाम इस मुकाबले में कौनसा रिकॉर्ड दर्ज होने वाला है।
दरअसल, धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स के अभी तक 249 मैच खेले हैं। रविवार को मुंबई के खिलाफ बतौर खिलाड़ी सीएसके के लिए उनका यहा 250वां मैच होगा। धोनी ने 249 मैचों में चेन्नई के लिए कुल 4996 रन बनाए हैं। अगर वह बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरते हैं और सिर्फ 4 रन भ बना लेते हैं तो वह 5000 रन बनाने का रिकॉर्ड भी बना लेंगे। माही 250 मैच के साथ 5000 रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर सकते हैं। ऐसे में सभी की नजरें अब माही पर होने वाली हैं कि क्या वो अपने 5000 रन पूरे कर पाएंगे।
किसी भी फ्रेंचाइजी के लिए 250 मैच खेलने वाले धोनी दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। विराट कोहली पहले ही यह रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं। उन्होंने बैंगलोर के लिए 258 मैच खेले हैं। दोनों ही खिलाड़ी साल 2008 से आईपीएल खेल रहे हैं। हालांकि, बीच में जब सीएसके बैन हो गई थी तब धोनी ने पुणे सुपर जायंट्स के लिए आईपीएल खेला था। आपको बता दें कि मुंबई की टीम ने लगातार 3 मैच में हार के बाद पिछले 2 मैच में जीत दर्ज की है जबकि सीएसके ने भी 2 लगातार हार के बाद पिछले मैच में जीत दर्ज की है।
IPL 2024 में ये 5 बल्लेबाज रहे सबसे बड़े Flop, टीम को हार ...
IPL 2024 Prize Money : चैंपियन KKR हुई पैसों की बारिश, जानें किसे ...
IPL 2024 Winner : तीसरी बार चैंपियन बनी KKR, फाइनल में SRH को ...
IPL 2024 : हैदराबाद 113 रन पर ऑलआउट, फाइनल के इतिहास में बनाया ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत