IPL 2024 : आरसीबी के खिलाफ मैच में जोस बटलर ने तूफानी पारी खेलते हुए अपना शतक लगाया और राजस्थान रॉयल्स को जीत दिलाई। उन्होंने 58 गेंदों में शतक पूरा किया। आईपीएल के करियर में उनका यह छठा शतक है। दरअसल, पारी के 20वें ओवर में राजस्थान की टीम को जीत के लिए 1 रन की जरूरत थी और बटलर 94 रन के निजी स्कोर पर क्रीज पर मौजूद थे। ऐसे में सभी के मन में सवाल था कि क्या बटलर शतक लगा पाएंगे या नहीं। बटलर ने कैमरून ग्रीन की पहली गेंद पर जैसे ही छ्क्का लगाया तो नॉन स्ट्राइक एंड पर मौजूद शिमरोन हेटमायर ने जश्न मनाना शुरू कर दिया। बटलर का शतक पूरा होते ही हेटमायर के जश्न मनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
4⃣ wins in 4⃣ matches for the @rajasthanroyals 🩷
— IndianPremierLeague (@IPL) April 6, 2024
And with that victory, the move to the 🔝 of the Points Table 😎💪
Scorecard ▶️ https://t.co/IqTifedScU#TATAIPL | #RRvRCB pic.twitter.com/cwrUr2vmJN
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि बटलर के शतक लगाने के तुरंत बाद राजस्थान के डगआउट में मौजूद सभी खिलाड़ी जश्न मनाते हुए दिखे, लेकिन सबसे प्यारा रिएक्शन नॉन स्ट्राईकर छोर पर मौजूद शिमरोन हेटमायर का सामने आया। हेटमायर ने बिल्कुल उसी तरस से जश्न मनाया जैसे ही बटलर ने शतक लगान के बाद किया। सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
आपको बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने 3 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए। जिसमें विराट कोहली ने 72 गेंदों में 113 रन की पारी खेली। वहीं, टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 44 रन बनाए। इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने 4 विकेट नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया। बटलर के अलावा कप्तान संजू सैमसन ने 42 गेंदों में 29 रन की शानदार पारी खेली। इस जीत के साथ ही राजस्थान ने लगातार 4 मैच जीत लिए हैं और 8 पॉइंट्स के साथ अंक तालिका में पहले स्थान पर मौजूद है।
बटलर को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। बता दें कि बटलर ने अपने 100वें आईपीएल मैच में शतक लगाया है। बटलर दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने आईपीएल के 100वें मैच में शतक लगाया है। इससे पहले ये कारनामा केएल राहुल ने साल 2022 में अपने 100वें आईपीएल मैच में किया था। इसके अलावा बटलर आईपीएल के इतिहास में इकलौते ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने एक ही टीम के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए दो बार शतक लगाया हो। इससे पहले बटलर ने साल 2022 में आरसीबी के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए शतक लगाया था
IPL 2024 में ये 5 बल्लेबाज रहे सबसे बड़े Flop, टीम को हार ...
IPL 2024 Prize Money : चैंपियन KKR हुई पैसों की बारिश, जानें किसे ...
IPL 2024 Winner : तीसरी बार चैंपियन बनी KKR, फाइनल में SRH को ...
IPL 2024 : हैदराबाद 113 रन पर ऑलआउट, फाइनल के इतिहास में बनाया ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत