IPL 2024 : कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम के बीच आईपीएल का ऐतिहासिक मुकाबला देखने को मिला। इस रोमांचक मैच में राजस्थान रॉयल्स ने 2 विकेट से केकेआर को हरा दिया। सुनील नरेन की शतकीय पारी पर पानी फेरते हुए जोस बटलर ने अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। बटलर की शानदार पारी के चलते ही टीम आईपीएल इतिहास के सबसे बड़े रनचेज को पूरा कर सकी। इस रोमांचक मैच के बाद जोस बटलर का बयान काफी वायरल हो रहा है। आईए जानते हैं कि शतकीय पारी खेलने के बाद बटलर ने क्या कहा।
224 रन के लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी राजस्थान की टीम एक समय पर 121/6 का स्कोर बनाकर संघर्ष कर रही थी। लेकिन बटलर ने हिम्मत नहीं हारते हुए अंत तक बैटिंग करते हुए कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स पर टीम को जीत दिलाई। बटलर की शानदार पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। इस दौरान उन्होंने धोनी और कोहली को लेकर कुछ ऐसा कहा जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। बटलर ने मैच खत्म होने के बाद कहा, “धोनी और कोहली, जिस तरह वो अंत तक खेलते हैं और मैंने भी ऐसा करने की कोशिश की। यही बात संगकारा मुझे काफी कह चुके हैं। एक हमेशा समय ऐसा होता है जब चीजें बदल जाती हैं। सबसे खराब चीज यह है कि आप लड़े नहीं और अपना विकेट उपहार में भेंट कर दें। संगकारा ने कहा कि बस विकेट पर खड़े रहना और किसी समय लय बदल जाएगी। पिछले कुछ सालों से यह मेरे खेल का बड़ा हिस्सा है।”
ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मुकाबले में कोलकाता की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 223 रन बनाए। टीम के लिए नरेन ने शानदार पारी खेलते हुए 56 गेंदों में 109 रन बनाए। जिसमें 13 चौके और 6 छक्के भी शामिल है। वहीं, लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान ने 2 विकेट रहते हुए मैच की आखिरी गेंद पर जीत दर्ज की। राजस्थान के लिए बटलर ने 60 गेंदों में 9 चौके और 6 छक्कों की मदद से 107 रनों की शानदार पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई।
IPL 2024 में ये 5 बल्लेबाज रहे सबसे बड़े Flop, टीम को हार ...
IPL 2024 Prize Money : चैंपियन KKR हुई पैसों की बारिश, जानें किसे ...
IPL 2024 Winner : तीसरी बार चैंपियन बनी KKR, फाइनल में SRH को ...
IPL 2024 : हैदराबाद 113 रन पर ऑलआउट, फाइनल के इतिहास में बनाया ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत