IPL 2024 : इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन के मुकाबले जारी है। सभी टीमें एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में लगी हुई हैं। हाल ही में लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद बीसीसीआई ने पूरे आईपीएल का शेड्यूल जारी किया था। इसी बीच खबर आई है कि 17 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच होने वाले मुकाबले को रिशेड्यूल किया जा सकता है यह फिर मैच की जगह बदली जा सकती है। हालांकि, बीसीसीआई ने अभी तक इसे बारे में कुछ नहीं कहा है।
दरअसल, ईडेन गार्डेन्स में 17 अप्रैल को कोलकाता और राजस्थान के बीच मुकाबला खेला जाना है। क्रिकबज की खबर के अनुसार, बीसीसीआई इस मैच के वेन्यू या फिर तारीख बदलने पर विचार कर रहा है। दोनों फ्रेंचाइजी के अधिकारियों, राज्य क्रिकेट एसोसिएशन और ब्रॉडकास्टर्स को इसके संकेत पहले ही दिए जा चुके हैं। यह इस कारण किया जा रहा है क्योंकि 17 अप्रैल को पूरे देश में राम नवमी का त्यौहार मनाया जाएगा। दुर्गा पूजा का कार्यक्रम में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। इसी कारण वहां की अथॉरिटीज को चिंता है कि उस दिन आईपीएल मैच में दर्शकों की सुरक्षा दी जा पाएगी या नहीं।
इतना ही नहीं उस दौरान लोकसभा चुनाव का दौर भी शुरू हो जाएगा। इसी कारण बीसीसीई जल्द ही इस मुकाबले को लेकर फैसला ले सकती है। इस मैच के लिए पुलिस सुरक्षा उपलब्ध कराई जा सकती है कि नहीं, इसको लेकर अभी तक तस्वीर साफ नहीं हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि बीसीसीआई इस मैच को स्थगित करने का विचार कर रही है।
IPL 2024 में ये 5 बल्लेबाज रहे सबसे बड़े Flop, टीम को हार ...
IPL 2024 Prize Money : चैंपियन KKR हुई पैसों की बारिश, जानें किसे ...
IPL 2024 Winner : तीसरी बार चैंपियन बनी KKR, फाइनल में SRH को ...
IPL 2024 : हैदराबाद 113 रन पर ऑलआउट, फाइनल के इतिहास में बनाया ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत