Yuzvendra Chahal IPL Records : आईपीएल 2024 का 24वां मुकाबला बुधवार यानी 10 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला राजस्थान टीम के होम ग्राउंड सवाई मानसिंह स्टेडियम में शाम 7.30 बजे खेला जाएगा। इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल इतिहास रचने के बेहद करीब है। चहल गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में एक ऐसा रिकॉर्ड बना सकते हैं, जिसे तोड़ना किसी भी गेंदबाज के लिए आसान नहीं होने वाला है। चहल लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में भी उन्हें जगह नहीं मिली है। ऐसे में अगर उन्हें टीम इंडिया में वापसी करनी है तो आईपीएल में उन्हें शानदार प्रदर्शन करना होगा।
चहल आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। अगर चहल अगले मुकाबले में 5 विकेट ले लेते हैं तो वह लीग में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन जाएंगे। चहल ने अब तक कुल 149 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान 148 पारियों में 195 विकेट लिए हैं, जिसमें उनका बेस्ट प्रदर्शन 40 रन देकर 5 विकेट लेने का है। 5 विकेट लेते ही चहल के नाम ये रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा।
युजवेंद्र चहल - 195 विकेट
ड्वेन ब्रावो - 183 विकेट
पीयूष चावला - 181 विकेट
अमित मिश्रा - 173 विकेट
रविचंद्रन अश्विन - 172 विकेट
चहल के करियर का यह 150वां आईपीएल मुकाबला होने वाला है। वह आईपीएल में 150वां या उससे अधिक मैच खेलने वाले 26वें खिलाड़ी बन जाएंगे। उन्होंने आईपीएल में साल 2013 में डेब्यू किया था। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से पहले वह मुंबई इंडियंस का हिस्सा रह चुके हैं। इस सीजन वह लय में नजर आ रहे हैं। उन्होंने अब तक 4 मुकाबले खेले हैं और 8 विकेट अपने नाम किए हैं। वह इस सीजन अब तक सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
IPL 2024 में ये 5 बल्लेबाज रहे सबसे बड़े Flop, टीम को हार ...
IPL 2024 Prize Money : चैंपियन KKR हुई पैसों की बारिश, जानें किसे ...
IPL 2024 Winner : तीसरी बार चैंपियन बनी KKR, फाइनल में SRH को ...
IPL 2024 : हैदराबाद 113 रन पर ऑलआउट, फाइनल के इतिहास में बनाया ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत