IPL 2025, CSK vs PBKS Playing 11 : आईपीएल 2025 का 49वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच आज यानी 30 अप्रैल को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खला जाना है। वैसे तो चेन्नई की टीम लगभग प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है, लेकिन टीम की कोशिश होगी कि अपने घर में फैंस को जीत का तोहफा दें। चेन्नई को इस रेस में बने रहने के लिए बाकी सभी मुकाबले जीतने होंगे। ऐसे में धोनी के सामने चुनौती कि वह टीम को वापस से कैसे जीत की राह पर लाते हैं। आइए जानते हैं कि आज के मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है।
चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल में कांटे की टक्कर रही है। दोनों टीमें अब तक 31 बार भिड़ी हैं, जिसमें पंजाब ने 15 और चेन्नई ने 16 मैच जीते हैं। हालांकि, अगर पिछले 5 मुकाबलों की बात करें तो पंजाब का पलड़ा भारी रहा है, उसने इनमें से 4 मैच अपने नाम किए हैं। इससे साफ है कि हाल के मैचों में पंजाब ने चेन्नई पर दबदबा बनाया है।
चेन्नई का चेपॉक स्टेडियम हमेशा से स्पिन गेंदबाजों के लिए अच्छा माना जाता है। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, पिच स्लो होती जाती है और बल्लेबाजों के लिए रन बनाना मुश्किल हो जाता है। लेकिन इस सीजन में चेपॉक की पिच थोड़ी अलग रंग दिखा रही है, ऐसा लग रहा है कि दूसरी पारी में बैटिंग करना थोड़ा आसान हो गया है। यहां ओस का भी कुछ खास असर नहीं पड़ता। फिर भी, टॉस जीतने वाली टीम पहले बॉलिंग करना ही पसंद करेगी।
चेन्नई सुपर किंग्स : एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), शेख रशीद, आयुष महात्रे, डेवन कॉन्वे, रवींद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, दीपक हुड्डा, अंशुल कम्बोज, नूर अहमद, खलील अहमद, मथीसा पथीराना।
पंजाब किंग्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह, मार्कस स्टोइनिस, मार्को यानसेन, विष्णु विनोद, शशांक सिंह, नेहाल वढेरा, अजमतुल्लाह ओमरजई, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह।
Rohit Sharma Birthday : 38वां जन्मदिन मना रहे हैं रोहित शर्मा, जानें उनके ...
DC vs KKR : कोलकाता और दिल्ली में से आज कौन मारेगा बाजी, ...
IPL 2025 : 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने लगाया शतक, सोशल मीडिया ...
बुमराह के बेटे का उड़ाया मजाक, तो मां संजना ने सोशल मीडिया पर ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत