IPL 2025, DC vs LSG Playing 11 : आईपीएल 2025 का 40वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला इकाना ग्राउंड में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। दिल्ली की टीम 7 में से 5 मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर मौजूद है जबकि लखनऊ ने 8 में से 5 मैच जीते हैं और प्वाइंट्स टेबल में 5वें स्थान पर हैं। अपने पिछले मुकाबले में लखनऊ ने राजस्थान के खिलाफ जीत दर्ज की थी, ऐसे में टीम के होसले बुलंद होंगे। दूसरी ओर दिल्ली अपना पिछला मुकाबला हार कर आ रही है। उसे गुजरात के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में टीम की नजरें जीत पर टिकी होंगी। आइए जानते हैं कि आज के मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है।
आईपीएल 2025 में रनों की बरसात तो खूब हो रही है, और इकाना स्टेडियम भी इससे अछूता नहीं है। हालांकि, इस मैदान पर गेंदबाजों को भी थोड़ी राहत मिलती दिख रही है। यहां खेले गए चार मैचों में सिर्फ एक बार 200 से अधिक का स्कोर बना है, जो दिखाता है कि विकेट बल्ले और गेंद दोनों के लिए मददगार है। यही कारण है कि यहां मुकाबला बराबरी का होने की उम्मीद है, और जो टीम अच्छा खेलेगी, उसकी जीत पक्की होगी। दिलचस्प बात यह है कि इकाना में अब तक हुए चार मैचों में तीन बार रन चेज करने वाली टीम ने बाजी मारी है। इसलिए, ऋषभ पंत और अक्षर पटेल में से जो भी टॉस जीतेगा, वह पहले गेंदबाजी करने का फैसला ले सकता है।
आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच कांटे की टक्कर रही है। दोनों टीमों ने अब तक खेले गए 6 मुकाबलों में से 3-3 मैच जीते हैं। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भी दोनों का प्रदर्शन लगभग बराबर रहा है, जहां उन्होंने 2 मैचों में से 1-1 में जीत हासिल की है।
लखनऊ सुपरजायंट्स: ऋषभ पंत (कप्तान), मिचेल मार्श, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, डेविड मिलर, अब्दुल समद, दिग्वेश राठी, शार्दूल ठाकुर, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, आवेश खान।
दिल्ली कैपिटल्स: अक्षर पटेल (कप्तान), अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल, ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहिद शर्मा, टी नटराजन।
RCB vs CSK : चेन्नई और बेंगलुरु में किसका पलड़ा भारी, ऐसी हो ...
Rohit Sharma Birthday : 38वां जन्मदिन मना रहे हैं रोहित शर्मा, जानें उनके ...
CSK vs PBKS : चेन्नई और पंजाब में किसका पलड़ा है भारी, जानें ...
DC vs KKR : कोलकाता और दिल्ली में से आज कौन मारेगा बाजी, ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत