IPL 2025, DC vs SRH Playing 11 : आईपीएल 2025 के 55वे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद(SRH) और दिल्ली कैपिटल्स(DC) का आमना-सामना होगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7.30 बजे खेला जाएगा। अक्षर पटेल की कप्तानी वाली दिल्ली ने 10 में 6 मैच में जीत दर्ज की है और प्वाइंट्स टेबल में पांचवे स्थान पर मौजूद है। जबकि हैदराबाद 10 में से सिर्फ 3 मैच ही अपने नाम कर सकी है। हैदराबाद प्वाइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर है। ऐसे में दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला काफी अहम होने वाला है। आइए जानते हैं कि आज के मुकाबले में दोनों ही टीमों की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है।
हैदराबाद की पिच को आमतौर पर संतुलित माना जाता है, जहां बल्ले और गेंद दोनों का अच्छा तालमेल देखने को मिलता है। हालांकि, इस मैदान के आंकड़े बताते हैं कि यहां बल्लेबाजी थोड़ी आसान रही है। तेज गेंदबाजों को इस पिच से मदद मिलती है, खासकर शुरुआती ओवरों में उन्हें थोड़ी चुनौती का सामना करना पड़ता है। लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है, गेंदबाजों के लिए परिस्थितियां बेहतर होती जाती हैं। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 163 रन रहा है, और टॉस जीतने वाली टीमें अक्सर पहले गेंदबाजी करना पसंद करती हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल में अब तक 25 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें SRH ने 13 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि दिल्ली 12 मैच जीतने में सफल रही है। हालांकि, पिछले 5 मैचों के परिणाम थोड़े अलग रहे हैं, जहाँ दिल्ली ने 3 बार जीत दर्ज की है, जबकि SRH केवल 2 मैच ही जीत पाई है। इससे हालिया मुकाबलों में दिल्ली का पलड़ा थोड़ा भारी दिखता है
सनराइजर्स हैदराबाद : अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, कामिंडु मेंडिस, नितीश कुमार रेड्डी, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी।
दिल्ली कैपिटल्स : फाफ डुप्लेसी, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), करुण नायर, केएल राहुल, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, दुष्मंथा चमीरा, मुकेश कुमार।
IPL 2025 : अंपायर ने टेस्ट में फेल किया धोनी का बैट, फिर ...
PBKS vs LSG : पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स इन खिलाड़ियों को ...
IPL 2025 : आईपीएल के बीच विराट कोहली ने बेटी वामिका संग बिताए ...
RCB vs CSK : चेन्नई और बेंगलुरु में किसका पलड़ा भारी, ऐसी हो ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत