DC vs SRH : रविवार को आईपीएल के दो मुकाबले खेले जाने हैं। पहला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला विशाखापट्टनम के डॉ वाईएस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 3.30 बजे से खेला जाना है। दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन जीत के साथ शुरुआत की है। वहीं, हैदराबाद ने अब तक दो मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्हें एक में जीत और एक में हार मिली है। आइए जानते हैं कि इस मुकाबले में दिल्ली और हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है।
आईपीएल इतिहास में दोनों टीमों के बीच कुल 24 बार आमना-सामना हुआ है। इस दौरान सनराइजर्स हैदराबाद ने 13 मैचों में जीत दर्ज की है जबकि दिल्ली कैपिटल्स ने 11 बार जीत हासिल की है। पिछले सीजन दोनों टीमों के बीच सिर्फ एक ही मुकाबला हुआ था, जिसे हैदराबाद ने जीता था। ऐसे में कहा जा सकता है कि सनराइजर्स हैदराबाद का पलड़ा भारी नजर आ रहा है।
हैदराबाद की पिच को एक संतुलित पिच माना जाता है। यहां बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए कुछ न कुछ जरूर होता है। हालाँकि, अगर रिकॉर्ड देखें तो पता चलता है कि बल्लेबाजी थोड़ी आसान रही है। पहली पारी में औसतन 167 रन बन जाते हैं। लेकिन हाँ, तेज गेंदबाजों को भी पिच से मदद मिलती है। शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाजों का सामना करना बल्लेबाजों के लिए मुश्किल हो सकता है।
दिल्ली कैपिटल्स : जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेट कीपर), केएल राहुल, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा और मुकेश कुमार।
सनराइजर्स हैदराबाद : अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), सिमरजीत सिंह, राहुल चाहर, मोहम्मद शमी और एडम जम्पा।
IPL 2025 : आईपीएल के बीच विराट कोहली ने बेटी वामिका संग बिताए ...
RCB vs CSK : चेन्नई और बेंगलुरु में किसका पलड़ा भारी, ऐसी हो ...
Rohit Sharma Birthday : 38वां जन्मदिन मना रहे हैं रोहित शर्मा, जानें उनके ...
CSK vs PBKS : चेन्नई और पंजाब में किसका पलड़ा है भारी, जानें ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत