KKR vs LSG Playing 11 : आईपीएल 2025 के 21वें मुकाबले में आज यानी 8 अप्रैल को कोलकाता नाइटराइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स आमने-सामने होगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला ईडन गार्डन्स में 3.30 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमों के अब तक के सफर की बात करें तो, लखनऊ और कोलकाता दोनों ही टीमों ने 4-4 मुकाबले खेले हैं, जिसमें दोनों टीमों को 2-2 मैच में जीत मिली है। ऐसे में यह मुकाबला पॉइंट्स के लिहाज से काफी अहम होने वाला है। आइए जानते हैं कि आज के मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है।
कोलकाता नाइट राइडर्स का आईपीएल 2025 का सफर थोड़ा ऊपर-नीचे वाला रहा है। पहले मैच में आरसीबी ने उन्हें पटखनी दी, लेकिन फिर RR को 8 विकेट से हराकर उन्होंने जोरदार वापसी की। हालांकि, मुंबई इंडियंस ने उन्हें अगले मैच में हरा दिया, पर केकेआर ने हार नहीं मानी और एसआरएच को 80 रनों से धूल चटाकर अपनी लय पकड़ ली है। वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत भी कुछ ऐसी ही रही। दिल्ली से हारने के बाद उन्होंने एसआरएच को हराया। फिर पंजाब किंग्स ने उन्हें हराया, लेकिन लखनऊ ने भी मुंबई इंडियंस को हराकर जीत का स्वाद चख लिया है।
कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल इतिहास में अब तक 5 बार भिड़ चुके हैं। इनमें से लखनऊ ने 3 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि कोलकाता को 2 में सफलता मिली है। अगर दोनों टीमों के बीच सबसे बड़े और सबसे छोटे स्कोर की बात करें, तो कोलकाता ने अधिकतम 235 और न्यूनतम 101 रन बनाए हैं, जबकि लखनऊ का उच्चतम स्कोर 210 और सबसे कम 137 रहा है।
कोलकाता नाइटराइडर्स : क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), सुनील नरेन, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, स्पेंसर जॉनसन।
लखनऊ सुपर जायंट्स : ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), निकोलस पूरन, मिशेल मार्श, डेविड मिलर, आयुष बडोनी, एडेन मार्करम, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, अवेश खान, दिग्वेश सिंह राठी, रवि बिश्नोई।
IPL 2025 : आईपीएल के बीच विराट कोहली ने बेटी वामिका संग बिताए ...
RCB vs CSK : चेन्नई और बेंगलुरु में किसका पलड़ा भारी, ऐसी हो ...
Rohit Sharma Birthday : 38वां जन्मदिन मना रहे हैं रोहित शर्मा, जानें उनके ...
CSK vs PBKS : चेन्नई और पंजाब में किसका पलड़ा है भारी, जानें ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत