IPL 2025 : आईपीएल 2025 का 53वां मैच आज यानी 4 मई को राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा। राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। टीम ने 11 में से 7 मैच में हार का सामना किया है। वहीं, कोलकाता अभी भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है, जिसके लिए उसे अपनी बाकी बचे हुए मुकाबलों में जीत दर्ज करनी होगी। केकेआर ने अब तक 10 मुकाबले खेले हैं और सिर्फ 4 में जीत दर्ज की है। ऐसे में कोलकाता के लिए ये मुकाबला काफी अहम होने वाला है। आइए जानते हैं कि आज के मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है।
कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल में मुकाबला हमेशा टक्कर का रहा है। अगर हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें, तो लगभग बराबरी का मामला है। दोनों टीमों के बीच अब तक 30 मैच हुए हैं, जिसमें कोलकाता ने 15 में जीत हासिल की है, तो राजस्थान भी 14 मैच जीतकर पीछे नहीं है। एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला। इससे पता चलता है कि जब ये दोनों टीमें भिड़ती हैं, तो रोमांच अपने चरम पर होता है।
कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में इस आईपीएल सीजन में पांच मैच हुए हैं और मजे की बात ये है कि स्पिनर्स का बोलबाला रहा है। हालांकि, बल्लेबाजों के लिए भी रन बनाना इतना मुश्किल नहीं दिखा। अब दिन में मैच है, तो टॉस का रोल काफी अहम होने वाला है। वैसे, आईपीएल में यहां टोटल 98 मैच हुए हैं, जिसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम 41 बार जीती है, और टारगेट चेज करने वाली टीम 56 बार बाजी मार ले गई है। पहली पारी का एवरेज स्कोर देखें तो 165 से 170 रनों के आसपास रहता है।
केकेआर : सुनील नरेन, रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रोवमैन पॉवेल, अनुकूल रॉय, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती।
आरआर : यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), शुभम दुबे, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, फजलहक फारूकी, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल।
DC vs KKR : कोलकाता और दिल्ली में से आज कौन मारेगा बाजी, ...
KKR vs PBKS : कोलकाता और पंजाब में किसका पलड़ा भारी, ऐसी हो ...
IPL 2025 : कोलकाता और गुजरात में से आज कौन मारेगा बाजी, ऐसी ...
IPL 2025 : पंजाब और कोलकाता के बीच आज होगी टक्कर, ऐसी हो ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत