KKR vs RR : कोलकाता और राजस्‍थान के बीच आज होगी टक्कर, जानें दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड

Publish Date: 04 May, 2025
KKR vs RR : कोलकाता और राजस्‍थान के बीच आज होगी टक्कर, जानें दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड

IPL 2025 : आईपीएल 2025 का 53वां मैच आज यानी 4 मई को राजस्‍थान रॉयल्‍स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्‍स में दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा। राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। टीम ने 11 में से 7 मैच में हार का सामना किया है। वहीं, कोलकाता अभी भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है, जिसके लिए उसे अपनी बाकी बचे हुए मुकाबलों में जीत दर्ज करनी होगी। केकेआर ने अब तक 10 मुकाबले खेले हैं और सिर्फ 4 में जीत दर्ज की है। ऐसे में कोलकाता के लिए ये मुकाबला काफी अहम होने वाला है। आइए जानते हैं कि आज के मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है। 

हेड टू हेड रिकॉर्ड

कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल में मुकाबला हमेशा टक्कर का रहा है। अगर हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें, तो लगभग बराबरी का मामला है। दोनों टीमों के बीच अब तक 30 मैच हुए हैं, जिसमें कोलकाता ने 15 में जीत हासिल की है, तो राजस्थान भी 14 मैच जीतकर पीछे नहीं है। एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला। इससे पता चलता है कि जब ये दोनों टीमें भिड़ती हैं, तो रोमांच अपने चरम पर होता है।

पिच रिपोर्ट

कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में इस आईपीएल सीजन में पांच मैच हुए हैं और मजे की बात ये है कि स्पिनर्स का बोलबाला रहा है। हालांकि, बल्लेबाजों के लिए भी रन बनाना इतना मुश्किल नहीं दिखा। अब दिन में मैच है, तो टॉस का रोल काफी अहम होने वाला है। वैसे, आईपीएल में यहां टोटल 98 मैच हुए हैं, जिसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम 41 बार जीती है, और टारगेट चेज करने वाली टीम 56 बार बाजी मार ले गई है। पहली पारी का एवरेज स्कोर देखें तो 165 से 170 रनों के आसपास रहता है।

ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

केकेआर : सुनील नरेन, रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रोवमैन पॉवेल, अनुकूल रॉय, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती।

आरआर : यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), शुभम दुबे, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, फजलहक फारूकी, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल।

 
 

Related Videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept