IPL 2025 Mega Auction : आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को होना है। ऐसा दूसरी बार है जब ऑक्शन भारत से बाहर किया जा रहा है। इस बार मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित किया जाएगा। बीसीसीआई की ओर से नीलामी के लिए 574 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। ऑक्शन के लिए कुल 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड करवाया था, लेकिन अंतिम सूची में एक हजार खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। शॉर्टलिस्ट किए गए 574 खिलाड़ियों में 366 भारतीय और 208 विदेशी खिलाड़ी हैं। वैसे आपको बता दें कि आईपीएल 2025 के लिए सभी 10 टीमों के पास कुल 204 खिलाड़ियों की ही जगह है। इसका मतलब ये हुआ कि सिर्फ 204 खिलाड़ी ही बिक सकेंगे। ऑक्शन के लिए जारी की गई फाइनल लिस्ट में बिहार के वैभव सूर्यवंशी का नाम चर्चा का विषय बना हुआ है। आइए जानते हैं कि ऐसा क्या खास है इस खिलाड़ी में…
दरअसल, वैभव सूर्यवंशी की उम्र सिर्फ 13 साल है और उन्होंने आईपीएल ऑक्शन की फाइनल लिस्ट में अपनी जगह बना ली है। वैभव ने आईपीएल ऑक्शन के इतिहास में सबसे युवा खिलाड़ी के रूप में अपना नाम दर्ज कराया है। समस्तीपुर के रहने वाले वैभव बिहार की ओर से रणजी में खेलते हैं। वह टीम के ओपनर खिलाड़ी हैं और उनका आईपीएल ऑक्शन में बेस प्राइस 30 लाख रुपये है। क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, वैभव का जन्म 27 मार्च 2011 को बिहार में हुआ था और उनकी मौजूदा उम्र 13 साल और 236 दिन (18 नवंबर 2024) है।
बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को अनकैप्ड खिलाड़ियों की सूची में 491वें नंबर पर रखा गया है। इस साल जनवरी में बिहार की ओर से प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद, सूर्यवंशी ने इंडिया अंडर-19 टीम में भी शानदार प्रदर्शन किया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ युवा टेस्ट सीरीज में उन्होंने धमाकेदार शतक जड़कर सबको चौंका दिया। उनकी इस प्रतिभा को देखते हुए आईपीएल फ्रेंचाइजीज उन्हें अपनी टीम में शामिल करने के लिए उत्सुक होंगी।
वैभव का फर्स्ट क्लास मैचों में खास अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा है लेकिन उन्होंने 5 प्रथमश्रेणी मैचों की 10 पारियों में 100 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 41 रन रहा है। उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें आगामी अंडर 19 एशिया कप के लिए भारतीय टीम का हिस्सा बनाया गया है। इसका आयोजन इस महीने के अंत में होगा। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ 30 नवंबर से करेगी।
IPL 2025 : आईपीएल के बीच विराट कोहली ने बेटी वामिका संग बिताए ...
RCB vs CSK : चेन्नई और बेंगलुरु में किसका पलड़ा भारी, ऐसी हो ...
Rohit Sharma Birthday : 38वां जन्मदिन मना रहे हैं रोहित शर्मा, जानें उनके ...
CSK vs PBKS : चेन्नई और पंजाब में किसका पलड़ा है भारी, जानें ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत