IPL 2025 Mega Auction List : आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन का मंच सज चुका है। इसी के साथ ऑक्शन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी की लिस्ट जारी की गई है। नीलामी के लिए 574 खिलाड़ी बोली की प्रक्रिया से गुजरेंगे। इसमें 366 भारतीय खिलाड़ी जबकि 208 विदेशी खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। ऐसा दूसरी बार है जब मेगा ऑक्शन भारत से बाहर हो रहा है। इस बार मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दाह शहर में होगा। नीलामी की प्रक्रिया 24 और 25 नवंबर को होगी। ऑक्शन की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे से होगी। आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर इसका ऐलान किया जा चुका है।
सभी टीमों के लिए कुल मिलाकर 204 खिलाड़ियों की जगह खाली है। इनमें 70 विदेशी खिलाड़ी भी शामिल है। सबसे ज्यादा रिजर्व प्राइस दो करोड़ रुपये का है। दो करोड़ रुपये के ब्रैकेट में 81 खिलाड़ी शामिल है। नीलामी में खिलाड़ियों को दो सेट में बांटा गया है। पहला सेट जोस बटलर, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, कैगिसा रबाडा, अर्शदीप सिंह और मिचेल स्टार्क जैसे खिलाड़ियों से शुरू होगा। वहीं, दूसरे सेट में युजवेंद्र चहल, लियम लिविंगस्टोन, डेविड मिलर, केएल राहुल, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।
पिछले रिटेंशन विंडो में आईपीएल टीमों ने खूब खर्च किए! 10 टीमों ने कुल 46 खिलाड़ियों को रिटेन किया और इस पर करीब 558.5 करोड़ रुपये खर्च किए। सबसे ज्यादा खिलाड़ी रिटेन करने वाली टीमें कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स रहीं, जिन्होंने दोनों ने छह-छह खिलाड़ियों को अपने साथ रखा। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात टाइटंस, लखनऊ सुपर जायंट्स, मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद ने पांच-पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया। दिल्ली कैपिटल्स ने चार, आरसीबी ने तीन और पंजाब किंग्स ने दो खिलाड़ियों को रिटेन किया।
IPL 2025 : आईपीएल के बीच विराट कोहली ने बेटी वामिका संग बिताए ...
RCB vs CSK : चेन्नई और बेंगलुरु में किसका पलड़ा भारी, ऐसी हो ...
Rohit Sharma Birthday : 38वां जन्मदिन मना रहे हैं रोहित शर्मा, जानें उनके ...
CSK vs PBKS : चेन्नई और पंजाब में किसका पलड़ा है भारी, जानें ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत