IPL 2025, MI vs KKR Playing 11: आईपीएल 2025 का 12वां मुकाबला आज यानी 31 मार्च को मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच मुंबई में खेला जाएगा। मुंबई ने फिर एक बार इंडियन प्रीमियर लीग में खराब शुरुआत की है। शुरुआती दोनों मैच में मुंबई को हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, केकेआर ने आईपीएल के 18वें सत्र की शुरुआत आरसीबी के खिलाफ हार के साथ की थी, लेकिन दूसरे मुकाबले में उसने राजस्थान रॉयल्स को हराया। ऐसे में मनोवैज्ञानिक तौर पर केकेआर मजबूत स्थिती में दिख रही है। आइए जानते हैं कि दोनों टीमों की इस मुकाबले में प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है।
केकेआर चाहेगी कि मुंबई इंडियंस के खिलाफ वह अपनी जीत की लय को बरकरार रखे। दूसरी ओर, अगर मुंबई केकेआर के खिलाफ वापसी नहीं कर पाती है, तो उसे लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ेगा। आईपीएल में केकेआर और मुंबई के बीच अब तक 34 मैच हुए हैं, जिनमें से मुंबई ने 23 मैच जीते हैं, जबकि कोलकाता ने सिर्फ 11 मुकाबले जीते हैं। ऐसे में कहा जा सकता है कि आज के मैच में मुंबई का पलड़ा भारी नजर आ रहा है।
वानखेड़े स्टेडियम की पिच अमूमन सपाट होती है, लेकिन तेज गेंदबाजों को अच्छा उछाल मिल जाता है। इस विकेट पर बल्लेबाज खुलकर अपने शॉट्स खेल सकते हैं। वानखेड़े स्टेडियम की बाउंड्री छोटी होने के कारण बल्लेबाजों को रन बनाने में आसानी होती है। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 170 के आसपास रहता है। यहां टॉस जीतने वाली टीम अक्सर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करती है, ताकि विपक्षी टीम पर दबाव बनाया जा सके।
मौसम के हिसाब से यह मैच दर्शकों के लिए काफी मजेदार रहने वाला है, क्योंकि उन्हें पूरा एक्शन देखने को मिलेगा। एक्यूवेदर की मानें तो, जब मैच शुरू होगा तब तापमान लगभग 32 डिग्री सेल्सियस रहेगा और जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा, यह 30 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाएगा। खेल के दौरान हवा में नमी 39% से 52% के बीच रहने की उम्मीद है।
मुंबई इंडियंसः रोहित शर्मा, रियान रिक्लेटन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, विल जैक्स, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, विग्नेश पुथुर।
केकेआरः क्विटंन डिकॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।
IPL 2025 : आईपीएल के बीच विराट कोहली ने बेटी वामिका संग बिताए ...
RCB vs CSK : चेन्नई और बेंगलुरु में किसका पलड़ा भारी, ऐसी हो ...
Rohit Sharma Birthday : 38वां जन्मदिन मना रहे हैं रोहित शर्मा, जानें उनके ...
CSK vs PBKS : चेन्नई और पंजाब में किसका पलड़ा है भारी, जानें ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत