RCB vs CSK Playing 11 : आईपीएल 2025 का 52वां मुकाबला आज यानी 3 मई को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7.30 बजे खेला जाएगा। चेन्नई के लिए ये मुकाबला सिर्फ साख की लड़ाई है। वहीं बेंगलुरु के लिए प्लेऑफ को देखते हुए ये मैच काफी अहम है। 5 बार की चैंपियन सीएसके का प्रदर्शन इस बार काफी खराब रहा है और टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। सीएसके ने अब तक 10 मैच खेले हैं और सिर्फ 2 में ही जीत दर्ज की है। सीएसके पॉइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर मौजूद है। आरसीबी की बात करें तो, टीम ने 10 में से 7 मैच में जीत दर्ज की है और पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर मौजूद है। आइए जानते हैं कि आज के मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है।
बात करें बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच की तो, ये मैदान तो हमेशा से बल्लेबाजों के लिए अच्छा माना जाता है। यहां जमकर रन बनते हैं और इस मैच में भी ऐसा ही उम्मीद है। हालांकि, स्पिन गेंदबाजों के लिए भी थोड़ी मदद जरूर है, लेकिन वो इतनी ज्यादा नहीं कि बल्लेबाजों को परेशान कर सके। चेन्नई के पास अच्छे स्पिनर हैं, तो थोड़ी मुश्किल जरूर हो सकती है। लेकिन आरसीबी के पास भी स्पिन खेलने वाले धाकड़ बल्लेबाज मौजूद हैं, ऐसे में मुकाबले में जबरदस्त टक्कर देखने को मिलने वाली है।
आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच का मुकाबला हमेशा से जबरदस्त रहा है। अब तक दोनों टीमें 34 बार आमने-सामने आई हैं, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने 21 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 12 बार बाजी मारी है। एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला। अगर पिछले पांच मैचों की बात करें, तो चेन्नई का पलड़ा थोड़ा भारी रहा है, उसने 3 मैच जीते हैं, जबकि बेंगलुरु को 2 में जीत मिली है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि आज भी दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : फिल सॉल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पड़िक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), रोमारियो शेफ़र्ड, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या, टिम डेविड, भुवनेश्वर कुमार, जॉश हेज़लवुड, सुयश शर्मा, यश दयाल।
चेन्नई सुपर किंग्स : शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, सैम करन/जेमी ओवर्टन, शिवम दुबे, विजय शंकर/दीपक हुड्डा, रवींद्र जाडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, एम एस धोनी, नूर अहमद, मतिशा पतिराना, अंशुल काम्बोज, खलील अहमद।
IPL 2025 : आईपीएल के बीच विराट कोहली ने बेटी वामिका संग बिताए ...
IPL 2025 : दिल्ली और बेंगलुरू इन खिलाड़ियों को दो सकती है अपनी ...
RCB vs PBKS : पंजाब और बेंगलुरु में कौन मारेगा बाजी? जानें दोनों ...
IPL 2025 : राजस्थान और बेंगलुरु के बीच आज होगी टक्कर, जानें किसका ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत