IPL 2025, RR vs GT Playing 11 : आईपीएल 2025 का 47वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच आज यानी 28 अप्रैल को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में शाम 7.30 बजे खेला जाएगा। शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम का लक्ष्य फिर एक बार टॉप पर आने का होगा। गुजरात ने 8 में से 6 मैच में जीत दर्ज की है और पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर मौजूद है। वहीं, राजस्थान ने 9 में से 2 मैच में जीत दर्ज की है और पॉइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर है। आइए जानते हैं कि दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है।
राजस्थान रॉयल्स इस मैच में अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव कर सकती है। माना जा रहा है कि शुभम दुबे की जगह युद्धवीर सिंह चरक को मौका मिल सकता है। वहीं, संदीप शर्मा, जो इस सीजन में गेंद से ज्यादा प्रभावी नहीं दिखे हैं, उनकी जगह आकाश मधवाल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। इन दो बदलावों के अलावा राजस्थान की टीम में और कोई परिवर्तन होने की संभावना कम है।
गुजरात की प्लेइंग इलेवन में शायद ही कोई बदलाव देखने को मिले। उनके टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। साई सुदर्शन इस सीजन में टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, जबकि कप्तान गिल ने भी अच्छी बल्लेबाजी की है। जोस बटलर ने भी समय-समय पर उपयोगी पारियां खेली हैं। गेंदबाजी में प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, जिससे टीम संयोजन स्थिर दिख रहा है।
राजस्थान रॉयल्स : यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नीतीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, वानिंदु हसरंगा, महेश तीक्षाना, आकाश मधवाल, तुषार देशपांडे।
इम्पैक्ट प्लेयर: युद्धवीर सिंह चरक
गुजरात टाइटंस : शुभमन गिल, साई सुदर्शन, जोस बटलर, शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, वाशिंगटन सुंदर, राशिद खान, आर साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
इम्पैक्ट प्लेयर: ईशांत शर्मा
Rohit Sharma Birthday : 38वां जन्मदिन मना रहे हैं रोहित शर्मा, जानें उनके ...
CSK vs PBKS : चेन्नई और पंजाब में किसका पलड़ा है भारी, जानें ...
DC vs KKR : कोलकाता और दिल्ली में से आज कौन मारेगा बाजी, ...
IPL 2025 : 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने लगाया शतक, सोशल मीडिया ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत