RR Vs RCB Playing 11: आईपीएल 2025 के 28वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का आमना-सामना होगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा। बेंगलुरु ने पांच से में तीन मैच में जीत दर्ज की है और पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर है। वहीं राजस्थान पांच में से दो मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर मौजूद है। आइए जानते हैं कि आज के मुकाबले में राजस्थान और बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है।
सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच काफी संतुलित मानी जाती हैं। यहां बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को ही मदद मिलती है। इस पिच पर आईपीएल के कुल 57 मैच खेले गए हैं, जिसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम ने सिर्फ 20 मैच में जीत दर्ज की है जबकि बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने 37 मैचों में जीत दर्ज की है। टॉस जीतने वाली टीमों ने 30 बार मैच जीता है, और टॉस हारने वाली टीमों ने 27 बार जीत दर्ज की है। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 161 रन रहा है।
राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात करें तो, । दोनों टीमों के बीच कुल 32 आईपीएल मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान आरसीबी ने 15 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि राजस्थान ने 14 मुकाबले अपने नाम किए हैं। दोनों टीमों के बीच खेले गए 3 मैच बिना किसी नतीजे के समाप्त हुए हैं। पिछले 5 मैचों पर नजर डालें तो, राजस्थान ने 3 बार जीत दर्ज की है, जबकि आरसीबी ने 2 मैच जीते हैं। ऐसे में कहा जा सकता है कि दोनों टीमों के बीच आज कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है।
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), नितीश राणा, रियान पराग, शिम्रोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, फजलहक फारूकी, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फिल साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), क्रुणाल पंड्या, टिम डेविड, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल।
IPL 2025 : राजस्थान और गुजरात के बीच आज होगी टक्कर, ऐसी हो ...
IPL 2025 : राजस्थान और लखनऊ के बीच किसका पलड़ा भारी? जानें दोनों ...
IPL Match के दौरान Arun Jaitley Stadium में दर्शकों के बीच सीट को ...
IPL 2025 : गुजरात और राजस्थान में कौन मारेगा आज बाजी, ऐसी हो ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत