IPL 2025 : भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर सहमति बनने के बाद आईपीएल 2025 के बचे हुए मैचों का रास्ता अब साफ हो गया है। दरअसल, भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध की स्थिती को देखते हुए इस लीग के एक हफ्थे के लिए स्थगित कर दिया गया था। मिली जानकारी के अनुसार, अब ये लीग दोबारा से 17 मई से शुरू हो रही है। बीसीसीआई ने खुद इस बात की जानकारी दी है और बताया कि सुरक्षा एजेंसियों और सरकार से बात करने के बाद ये फैसला लिया गया है। आईपीएल 2025 के बचे हुए मैचों के लिए बीसीसीआई ने छह जगहों को चुना है। लीग का फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाना था लेकिन अब यह तीन जून को खेला जाएगा।
टूर्नामेंट के दोबारा शुरू होने पर पहला मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के बीच खेला जाएगा। 8 मई को सुरक्षा के कारणों से पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच को रद्द कर दिया था और इसके बाद लीग को एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया गया था। बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 के बचे हुए लीग मैचों के लिए छह शहरों बेंगलुरु, जयपुर, दिल्ली, लखनऊ, मुंबई और अहमदाबाद का चयन किया है। पहला मुकाबला 17 मई को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा।
प्लेऑफ मुकाबलों की बात करें, तो पहला क्वालिफायर 29 मई को, एलिमिनेटर 30 मई को और दूसरा क्वालिफायर 1 जून को होगा, जबकि फाइनल मुकाबला 3 जून को खेला जाएगा। हालांकि, बीसीसीआई ने अभी तक प्लेऑफ और फाइनल मैचों के आयोजन स्थलों की घोषणा नहीं की है। इसका मतलब है कि फिलहाल केवल लीग मैचों का विस्तृत कार्यक्रम ही जारी किया गया है, पूरे शेड्यूल का अभी और इंतजार करना होगा। बता दें कि लीग चरण में अभी 17 मैच बचे हुए हैं। नए कार्यक्रम के अनुसार, दो डबल हेडर मुकाबले रविवार को खेले जाएंगे। 18 मई को पहला मैच जयपुर में राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच दिन में होगा, जबकि दूसरा मैच दिल्ली में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच शाम को खेला जाएगा। इसके अतिरिक्त, 25 मई को दूसरा डबल हेडर होगा, जिसमें पहला मैच अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच दिन में और दूसरा मैच दिल्ली में सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच शाम को होगा।
Virat Kohli Test Retirement : विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा, ...
Virat Kohli Test Retirement : विराट कोहली ने लिया टेस्ट क्रिकेट से संन्यास, ...
IPL 2025 Suspended: भारत-पाकिस्तान के तनाव के बीच आईपीएल 2025 निलंबित, जानें बचे ...
KKR vs CSK : कोलकाता और चेन्नई आज होगी आमने-सामने, ऐसी हो सकती ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत