IPL 2025 Suspended : भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए बीसीसीआई ने बड़ा फैसला लिया है। इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के बचे हुए मैचों को स्थगित कर दिया गया है। टूर्नामेंट में 57 मैच सफलतापूर्व खेले जा चुके हैं जबकि 58वां मैच सुरक्षा के कारण बीच रोक दिया गया। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि मौजूदा स्थिती को देखते हुए टूर्नामेंट को जारी रखना उचित नहीं होगा। स्थिति सामान्य होने पर बीसीसीआई री-शेड्यूल की तारीखों और वेन्यू का ऐलान करेगा।
🚨 News 🚨
The remainder of ongoing #TATAIPL 2025 suspended with immediate effect for one week.
आईपीएल के एक्स अकाउंट पर बताया गया कि यह फैसला आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने सभी जरूरी लोगों से बातचीत के बाद लिया। ज्यादातर टीमों ने अपने खिलाड़ियों की फिक्र और भावनाओं को सामने रखा, साथ ही ब्रॉडकास्टर्स, स्पॉन्सर्स और फैंस की राय भी इसमें शामिल थी। हालांकि बीसीसीआई को हमारी सेना की ताकत पर पूरा भरोसा है, लेकिन बोर्ड ने सभी के भले के लिए यही ठीक समझा।
आईपीएल के लीग मुकाबले फिलहाल रोक दिए गए हैं। अब जब सब ठीक हो जाएगा, तभी बाकी मैच कराए जाएंगे। तारीखों का ऐलान जल्दी ही हो सकता है। एक तरीका यह भी है कि बचे हुए मैच बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में हों, या फिर इन्हें कहीं और भी कराया जा सकता है। लेकिन बीसीसीआई अभी कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहता, सही समय का इंतजार है।
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत