Mahendra Singh Dhoni Bat Check : आईपीएल के इस सीजन में एक चीज काफी ज्यादा देखने को मिल रही है वो है अंपायर्स के द्वारा बैट चेक करना। जब भी कोई बैटर क्रीज पर बल्लेबाजी करने आता है तो फील्ड अंपायर उनका बैट चेक करते हैं। अंपायर्स बैट चेक के लिए बल्ले की चौड़ाई को एक गेज के बीच से गुजारा जाता है। 3 मई की रात को सीएसके बनाम आरसीबी मुकाबले के दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिसे देख सभी हैरान रह गए। दरअसल, जब धोनी बैंटिग करने के लिए आए तो अंपायर ने उनका बैट चेक किया। लेकिन इस दौरान धोनी का बल्ला पास नहीं हुआ, लेकिन इसके बाद भी धोनी उसी बल्ले के साथ बैंटिग करते हुए नजर आए। इसी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
#IPL2025 #IPL #IPLonJioStar
— PRADEEP CRICINFO (@PradeepCricInfo) May 3, 2025
DHONI SAID - MY BAT IS FINE#Dhoni #Jadeja #ayushmhatre #romarioshepherd #romario #RCBvsCSK #CSKvsRCB #Bhuvi #Pathirana #patidar #ViratKohli #ViratKohli𓃵 #MSD #Kohli #virat #Chennai #ChennaiSuperKings #khaleel pic.twitter.com/Ask4r06EEb
दरअसल, चिन्नास्वामी में सीएसके को 214 रनों का टारगेट मिला था। 17वें ओवर में जब लगातार दो विकेट गिरे, इसके बाद माही मैदान पर उतरे। उनको देखते ही पूरा स्टेडियम तालियों और शोर से गूंज उठा। लेकिन जैसे ही वो बैटिंग के लिए तैयार हुए, अंपायर ने उनका बल्ला चेक किया। मज़ की बात तो ये है कि उनका बल्ला टेस्ट में फेल हो गया। फिर क्या था, धोनी खुद ही गेज लेकर अपना बल्ला नापने लगे। गेज ठीक से तो नहीं घुसा, पर अंपायर ने उन्हें खेलने की इजाजत दे दी।
नियम के मुताबिक, बैट की चौड़ाई 10.79 सेमी, मोटाई 6.7 सेमी से ज्यादा नहीं होनी चाहिए, और किनारों की चौड़ाई 4 सेमी से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। बल्ले की पूरी लंबाई भी 96.4 सेमी से ज्यादा नहीं हो सकती। अब मैच की बात करें, तो आरसीबी के खिलाफ धोनी ने 8 बॉल खेलकर 12 रन बनाए और यश दयाल ने उन्हें LBW आउट कर दिया। इस रोमांचक मुकाबले में आरसीबी ने सीएसके को 2 रन से हरा दिया और इस जीत के साथ ही वो आईपीएल 2025 की पॉइंट्स टेबल में नंबर-1 पर पहुंच गई है। आरसीबी ने अब तक 11 मैचों में से 8 में जीत हासिल की है और उनके 16 पॉइंट्स हैं, साथ ही उनका नेट रन रेट भी 0.482 का है। वहीं, मुंबई इंडियंस अब दूसरे नंबर पर खिसक गई है, जिसका नेट रन रेट 1.274 है। सीएसके के लिए ये हार इस सीजन की नौवीं हार थी।
MS Dhoni Interview : धोनी ने रिटायरमेंट को लेकर दिया बड़ा बयान, ...
IPL 2025 : दिल्ली और चेन्नई में से कौन मारेगा बाजी? ऐसी हो ...
IPL 2025 : धोनी के आउट होते ही लड़की के क्यूट रिएक्शन ने ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत