IPL Auction 2025 : आईपीएल के आगामी सीजन से पहले मेगा ऑक्शन होना है। टीमों के पास अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को बनाए रखने का सुनहरा मौका है। हाल ही में बीसीसीआई ने रिटेनशन संबंधी नए नियमों का ऐलान किया है। अब टीमें अधिकतम 5 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं। इसके साथ ही राइट टू मैच (RTM) के जरिए 1 खिलाड़ी को टीम में शामिल किया जा सकता है। मेगा ऑक्शन में अभी समय है लेकिन सुगबुगाहट तेज हो गई है कि इस बार किस खिलाड़ी को सबसे ज्यादा पैसे मिलेंगे। पिछले आईपीएल मेगा ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे। कोलकाता की टीम ने उन्हें 24.75 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था। अब सवाल उठता है कि इस बार कौन सा खिलाड़ी इस रिकॉर्ड को तोड़ पाएगा? इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे तीन खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं, जो इस सीजन सबसे महंगे बिक सकते हैं।
आईपीएल के इतिहास में कुछ नाम ऐसे हैं जिनके लिए टीमें लाखों-करोड़ों रुपये खर्च करने से पहले एक बार भी नहीं सोचती हैं। इनमें से एक नाम है ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल का। अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और ऑलराउंड क्षमताओं के लिए मशहूर मैक्सवेल हमेशा से ही आईपीएल नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि इस बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु मैक्सवेल को रिलीज कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो मैक्सवेल भी ऑक्शन का हिस्सा होंगे। मैक्सवेल ऑक्शन में सबसे महंगे खिलाड़ियों में से एक हो सकते हैं।
भारतीय क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज और मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का नाम आईपीएल इतिहास में सबसे सफल कप्तानों में लिया जाता है। रोहित ने अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को रिकॉर्ड पांच बार आईपीएल का खिताब जिताया है। उनकी रणनीति और आक्रामक बल्लेबाजी ने टीम को कई बार मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकाला है। हालांकि, हाल ही में ऐसी खबरें सामने आई थी कि मुंबई इंडियंस आगामी आईपीएल मेगा ऑक्शन में रोहित को रिटने नहीं करेगी। अगर ऐसा होता है, तो रोहित ऑक्शन का हिस्सा होंगे। हर फ्रेंचाइजी उन्हें अपनी टीम में शामिल करना चाहेगी। ऐसे में रोहित पर पैसों की बारिश हो सकती है।
पिछले आईपीएल सीजन में पंजाब किंग्स ने इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम कर्रन को टीम का कप्तान बनाकर एक बड़ी जिम्मेदारी दी थी। पंजाब की टीम ने भारी-भरकम रकम देकर टीम में जोड़ा था, लेकिन टीम का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा। ना ही सैम कर्रन बल्लेबाजी और गेंदबाजी में कुछ खास कमाल दिखा पाए। लेकिन अब ऐसा माना जा रहा है कि पंजाब की टीम सैम कर्रन को रिलीज कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो सैम कर्रन को ऑक्शन में अच्छी खासी रकम मिल सकती है।
IPL 2025 : आईपीएल के बीच विराट कोहली ने बेटी वामिका संग बिताए ...
RCB vs CSK : चेन्नई और बेंगलुरु में किसका पलड़ा भारी, ऐसी हो ...
Rohit Sharma Birthday : 38वां जन्मदिन मना रहे हैं रोहित शर्मा, जानें उनके ...
CSK vs PBKS : चेन्नई और पंजाब में किसका पलड़ा है भारी, जानें ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत